देश

कुल्लू हादसा: मृतकों के परिजनों को PMNRF से मिलेगा 2-2 लाख रुपये का मुआवजा, घायलों को 50-50 हजार

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल्लू बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। पीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू में बस दुर्घटना हृदय विदारक है। इस दुखद घड़ी में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों (bereaved families) के साथ हैं। कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित (administration affected) लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में बस दुर्घटना(bus accident) के कारण अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है।



प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हादसे के घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिले के जांगला गांव के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे सैंज जाने वाली बस खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी और बचाव दल मौके पर हैं और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है।

प्रदेश सरकार देगी पांच-पांच लाख
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों व घायलों को प्रदेश सरकार की तरफ से हर संभव आर्थिक मदद देने का एलान किया गया है। कहा कि प्रभावितों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसमें एक- एक लाख रुपये एचआरटीसी की तरफ से दिया जाएगा।

Share:

Next Post

भाजपा ने किया भोपाल नगर निगम का संकल्प पत्र जारी, बनेगा स्‍मार्ट शहर

Mon Jul 4 , 2022
भोपाल। भोपाल नगर का घोषणा पत्र जनता के प्रति भारतीय जनता पार्टी (BJP) का संकल्प है। संकल्प पत्र पार्टी (resolution letter party) की विचारधारा और कार्यकर्ताओं द्वारा लिये गये संकल्प का वचन पत्र है। पार्टी संकल्प पत्र के आधार पर ही काम करती है। भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा (Alok Sharma) के कार्यकाल में […]