आचंलिक

चलते ट्रैक्टर से गिरा मजदूर, ऊपर से गुजर गई ट्राली, मौत

  • मुआवजे की मांग पर अड़े परिजनों ने किया हंगामा

नागदा। स्टेट हाइवे नंबर 17 पर स्थित गांव भगतपुरी में सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक राजेश पिता किशनलाल मीणा निवासी विद्यानगर राघवेंद्र इंजीनियरिंग के भगतपुरी स्थित प्लांट पर दो सालों से काम करता था। बुधवार-गुरुवार की रात राजेश ट्रैक्टर-ट्राली से उद्योग में एक बड़ा टैंकर लेकर जा रहे थे। राजेश ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बैठा हुआ था। भगतपुरी में राजेश अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्रॉली का पहिया इसके ऊपर से फिर गया। अस्पताल ले जाने तक मजदूर की मौत हो गई।


घटना की सूचना पुलिस को जनसेवा से तहरीर आने पर मिली जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर बरामद किया। इधर, शव का पीएम कराने के दौरान मृतक के परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने ठेकेदार से मुआवजे की मांग की। इस दौरान नायब तहसीलदार एवं बिरलाग्राम टीआई करणसिंह पाल ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। थोड़ी देर बाद मौके पर ठेेकेदार देवेंद्र शर्मा पहुंचे। ठेकेदार ने उचित मुआवजे का आश्वासन दिया। साथ ही 50 हजार रुपए मौके पर दिए। तब जाकर परिजन शांत हुए। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Share:

Next Post

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

Sat Jun 24 , 2023
किसानों से ट्रैक्टर कंपनी में किराए पर लगाने के बहाने ट्रैक्टर लेकर अन्य प्रदेशों में बेच देते थे-पुलिस ने किए 17 ट्रैक्टर जप्त-पुलिस अधीक्षक ने की पत्रकारवार्ता नलखेड़ा। नलखेड़ा पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के मास्टरमाइंड ट्रैक्टर चोर व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है जो किसानों को कम्पनी में किराए से […]