विदेश

ब्राजील के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी, कोरोना से मरने वालों की संख्‍या में हो रहा इजाफा


ब्रासीलिया । दुनिया में जहां संक्रमण के शिकार लोगों की संख्या 9.36 करोड़ पार हो गई है। वहीं बीस लाख से ज्यादा लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच, विश्व में संक्रमण के तीसरे सर्वाधिक शिकार देश ब्राजील के मनौस स्थित अमेजन शहर में अस्पताल प्रणाली कोविड-19 की दूसरी लहर से तबाह हो रही है।

यहां ऑक्सीजन की भी भारी कमी हो गई है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री एडुआर्डो पाजएलो ने बताया कि देश में हालात लगातार खराब हो रहे हैं। अमेजन शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी होने से कई दिक्कतें आ रही हैं।

राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के साथ एक वेबकास्ट में बोलते हुए, पाजएलो ने कहा कि शहर के अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की कमी हो गई है क्योंकि फिर से मौतें बढ़ रही हैं। अमेजन राज्य ने अमेरिका से ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सैन्य परिवहन विमान भेजने की अपील की है

Share:

Next Post

Covishield की कहानी, कैसे बनी 5-6 साल में बनने वाली वैक्सीन 12 माह में

Sat Jan 16 , 2021
लंदन । कई साल लग जाते हैं किसी भी बीमारी की वैक्सीन बनाने में. वैज्ञानिकों की हालत खराब हो जाती है लेकिन कोरोना वायरस की वैक्सीन सबसे जल्दी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट ने बनाया. कैसे? ये सवाल तो उठता है है मन में. क्योंकि आमतौर पर किसी वैक्सीन को विकसित होने में कम से कम […]