भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सामाजिक परिवर्तन का सूत्रपात करेगी लाडली बहना योजना: वीडी शर्मा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने लाडली बहना योजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने इस योजना से लाभान्वित होने वाली प्रदेश की करोड़ों बहनों को बधाई दी है। योजना को महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि जिस तरह लाडली लक्ष्मी योजना प्रदेश में सामाजिक बदलाव का आधार बनी है, उसी तरह लाडली बहना योजना भी एक और सामाजिक परिवर्तन का सूत्रपात करेगी।


प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकारों का पूरा जोर महिलाओं तथा बालिकाओं की बेहतरी, उनके सशक्तीकरण तथा उनके लिए विकास के समान अवसर उपलब्ध कराने पर रहा है। बेटियों के जन्म से लेकर उनके सुपोषण, शिक्षा, विवाह और आजीविका तक की चिंता प्रदेश की शिवराज सरकार को है और सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं के जरिए यह काम कर रही है। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बालिकाओं के प्रति समाज के दृष्टिकोण में बदलाव लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की थी। इस योजना के अंतर्गत अब तक 43 लाख से अधिक बेटियां लाडली लक्ष्मी बन चुकी हैं।

Share:

Next Post

किसानों पर फिर दांव लगाने की तैयारी में कांग्रेस

Mon Mar 6 , 2023
कर्जमाफी और फसलों के दाम बढ़ाने का देगी वचन भोपाल। प्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनाव में एक बार फिर किसानों पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी में है। कर्जमाफी योजना को फिर वचन पत्र में शामिल करेगी साथ ही इस बार फसलों के दाम बढ़ाने का भी वचन देगी। इसमें गेहूं, धान सहित अन्य उपज शामिल […]