बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

‘लाडली बहनों को सरकारी नौकरियों में मिलेगा ज्यादा आरक्षण’, शिवराज सिंह चौहान का वादा

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज लाडली बहन सम्मेलन (dear sister conference) में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं (big announcements) की। शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि अबतक पुलिस में बेटियों की भर्ती केवल 30% होती थी, अब इसे बढ़ाकर 35% कर रहा हूं। बाकी जितनी भी नौकरियां हैं उनमें भी 35% भर्ती बेटियों की होगी। शिक्षकों में 50% भर्ती बहनों की होगी। उन्होंने कहा, ‘सरकारी पदों पर जो बड़ी पोस्ट हैं, उनमें भी 35 फीसदी नियुक्तियां महिलाओं की होगी। हम बहनों को प्रतिनिधित्व देने का काम करेंगे।’

इस दौरान उन्होंने कहा कि बहनों आज मैं एक संकल्प और ले रहा हूं। राज्य की शराब नीति (liquor policy) में यह भी शामिल किया जाएगा कि यदि इलाके की आधे से अधिक बहनें चाहेंगी तो इलाके में शराब की दुकान बंद कर दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘आज मैं ये भी घोषणा कर रहा हूं, लाड़ली बेटियों को मामा पढ़ाएंगे। उनकी फीस मैं भरवाऊंगा, ताकि बेटियां भी ठीक से पढ़ सकें। जितनी भी लाड़ली बहने हैं, वे सभी आजीविका मिशन के अंतर्गत आएंगी। उन्हें लोन भी मिलेगा, जिससे वे अपना काम शुरू कर सकें। इस लोन का ब्याज मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भरेगी।’


सीएम शिवराज ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि इंडस्ट्रियल एस्टेट्स (industrial estates) में बहनों को उद्यमिता के लिए प्लॉट प्राथमिकता से दिये जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘गांवों में बहनों को रहने के लिए भू-खंड दिए जाएंगे। शहरों में माफियाओं से छीनी गई भूमि पर बहनों के रहने के लिए प्लॉट दिए जाएंगे। बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली बहनों से नहीं की जाएगी, बढ़े बिजली बिलों से बहनों को मुक्ति मिलेगी। जहां भी 20 मकानों की बस्ती होगी, वहां बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 900 करोड़ की व्यवस्था की गई है।’

Share:

Next Post

हमें एमएसएमई की सुरक्षा के लिए खड़े होना चाहिए : राहुल गांधी

Sun Aug 27 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हमें (We) एमएसएमई की सुरक्षा के लिए (To Protect MSMEs) खड़े होना चाहिए (Must Stand Up), जो भारत के विकास इंजन (Which is India’s Growth Engine) को चलाने का सामर्थ्‍य रखते हैं (Have the Ability to Run) । रविवार को ऊटी […]