देश

लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को निकला डेंगू, जेल से अस्पताल शिफ्ट

लखीमपुर खीरी। तिकुनिया हिंसा कांड (Tikunia Violence Case) के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Main accused Ashish Mishra) उर्फ मोनू की जेल में तबीयत खराब हो गई है. पुलिस रिमांड(police remand) के दौरान खबर है कि आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को डेंगू (Dengue) हो गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उसे जेल से अस्पताल में शिफ्ट (accused shifted from jail to hospital) कर दिया है. जांच रिपोर्ट में आशीष मिश्रा(Ashish Mishra) को डेंगू होने की पुष्टि की गई है.



लखीमपुर खीरी मामले के प्रमुख आरोपी और पुलिस रिमांड पर चल रहे आशीष मिश्रा की तबीयत खराब होने के बाद उसे जेल अस्पताल में शिफ्ट कराए जाने की खबर है. इससे पहले अदालत ने आशीष समेत इस मामले के 4 आरोपियों को बीते शुक्रवार को 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया था. इनमें आशीष मिश्रा, अंकित दास, शेखर भारती और लतीफ शामिल है. आपको बता दें कि लखीमपुर हिंसा के मामले में सुमित जायसवाल समेत अन्य आरोपियों को पुलिस ने पहले से रिमांड पर ले रखा है. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.
गौरतलब है कि इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने स्कॉर्पियो में सवार तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक लखीमपुर में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की घटना के समय मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा और धर्मेंद्र सिंह सबसे पीछे चल रही स्कॉर्पियो में सवार थे. इस महीने की शुरुआत में 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बयान के विरोध में किसान प्रदर्शन करने जुटे थे. इस दौरान हुई हिंसा में 4 किसानों की गाड़ियों से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद भड़की हिंसा में बीजेपी के भी 4 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी. वहीं घटना में एक स्थानीय पत्रकार की भी जान चली गई थी.

 

Share:

Next Post

रविवार का राशिफल

Sun Oct 24 , 2021
युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.20, सूर्यास्त 05.40, ऋतु – शरद कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी, रविवार, 24 अक्टूबर 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]