बड़ी खबर व्‍यापार

लक्ष्‍मी विलास बैंक का शेयर पांच दिनों में 48 फीसदी टूटा

नई दिल्‍ली। संकट में फंसे निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में जारी रहा। बैंक को लेकर आ रही नकारात्मक खबरों की वजह से निवेशक इसके शेयरों की बिकवाली कर रहे हैं। सोमवार को पाचवें कारोबारी सत्र तक एलवीबी के शेयर में 48 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

बीएसई में बैंक का शेयर आज 10 फीसदी टूटकर 8.10 रुपये पर आ गया और इसने निचले सर्किट को छूट लिया। बैंक का शेयर अपने एक साल के निचले स्तर पर आ चुका है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 10 फीसदी टूटकर 8.10 रुपये पर आ गया और इसने निचला सर्किट छू लिया।

उल्लेखनीय है कि बीएसई में पांच कारोबारी सत्रों में बैंक का शेयर 48.24 फीसदी नीचे आ चुका है। पिछले हफ्ते सरकार ने लक्ष्मी विलास बैंक एलवीबी पर कई तरह के अंकुश लगाते हुए निकासी की सीमा तय कर दिया था। इसके साथ रिजर्व बैंक ने बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया गया था। बैंक के ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा प्रति जमाकर्ता 25 हजार रुपये तय की गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

दिल्ली दंगों को लेकर पुलिस का दावा, गुप्त ऑफिस से दंगे करवा रहा था उमर खालिद और शरजील

Mon Nov 23 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने फरवी दंगों के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ रविवार को 200 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर कर दी। इनमें दो प्रमुख आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम हैं। दोनों पर उत्तर पूर्व दिल्ली में दंगों की साजिश रचने का बेहद संगीन आरोप है। चार्जशीट के मुताबिक, खालिद ने बाहर […]