क्राइम देश

लालू यादव के करीबी पूर्व विधायक के बेटे की हत्या, बदमाशों ने सीने पर मारी 5 गोलियां

पटना। बिहार के अरवल में आरजेडी के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह (Former RJD MLA Ravindra Singh) के बेटे दिवाकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब दिवाकर खाना खाकर घर के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने दिवाकर पर एक के बाद एक 5 राउंड फायरिंग कर दी। जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरजेडी के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह (Former RJD MLA Ravindra Singh) लालू यादव के करीबी बताए जाते हैं। और यही गांव हिक्षण बिगहा लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का ससुराल भी है।


अंधेरे में दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने घटना को अंजाम देने से पहले गांव की बिजली काट दी थी। जिसके चलते गांव में अंधेरा हो गया था। घटना की जानकारी औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना की पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पूरे गांव में पुलिस कैंप कर रही है। हालांकि हत्या का कारण अभी तक का स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हत्यारे को पकड़ने के लिए सोन तटीय इलाकों में छापेमारी कर रही है। अरवल- औरंगाबाद जिला के बॉर्डर होने के कारण अपराधी घटना को अंजाम देकर बड़े शातिर तरीके से निकल गए। पुलिस अपराधियों को पता लगाने में जुटी हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद अरवल औरंगाबाद जिले की पुलिस सक्रिय होकर बॉर्डर के इलाकों में लगातार संघन जांच अभियान चला रही है।

लालू के करीबी माने जाते हैं रविंद्र सिंह

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह लालू यादव के करीबी माने जाते हैं। लालू परिवार में पैठ होने के कारण उन्हें दो बार अरवल से टिकट मिला जिस पर दोनों बार ही उन्होंने जीत दर्ज किया। दो बार विधायक रहे रविंद्र सिंह की बेटे की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या से पूर्व राजद के विधायक रविंद्र सिंह अपने पैतृक गांव हिछन बिगहा में ही कई दिनों से रह रहे थे।मृतक का ननिहाल अरवल जिला के परासी थाना क्षेत्र के मखदुमाबाद में है।

Share:

Next Post

असद और शूटर गुलाम को बचाने अंडरवर्ल्ड डॉन के करीबियों ने की थी मदद, पढ़े अबू सलेम की पूरी कहानी

Sat Apr 15 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद (ateek Ahmed) और उसका भाई अशरफ (ashraf) अपने गुर्गों को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे थे. वो असद और शूटर गुलाम को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे थे. पता चला है कि इस […]