देश

लालू यादव की तबीयत नासाज, अस्‍पताल से घर लौटी बेटी रोहिणी बोली- आप लोग दुआ करें

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव को अपनी किडनी दान करने के बाद अब उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने ट्वीट कर हेल्थ अपडेट दिया है. रोहणी आचार्य ने ट्वीट किया है कि किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन उनके पिता लालू प्रसाद अभी भी अस्पताल में हैं.

रोहिणी ने आगे लिखा है कि पिता की हालत कुछ नासाज है. उन्हें उम्मीद है कि उनके पिता जल्द ठीक हो जाएंगे और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.


बता दें कि रोहिणी आचार्य ने इससे पहले ट्विटर पर लिखा था कि ‘मैं अच्छा महसूस कर रही हूं. आप सबकी दुआओं के लिए शब्द नहीं है. आप सबकी प्रार्थना काम आयी है. दिल की गहराइयों में आप सबके प्रति ढ़ेर सारा प्यार और सम्मान है. आप सबकी दुआओं ने बहुत ताकत दी है. मेरे पास आप सबको धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं हैं.’

किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद लालू यादव ने अपने समर्थकों और प्रशंसकों के लिए 11 सेकेंड का वीडियो जारी किया था. ऑपरेशन के बाद पहली बार लालू यादव ने वीडियो जारी कर कहा था, ‘आप सब लोगों ने दुआ किया, अच्छा फील कर रहे हैं हम, अच्छा फील कर रहे हैं.’

25 नवंबर की शाम सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे लालू यादव
25 नवंबर की शाम लालू यादव सिंगापुर के लिए रवाना हो गए थे. उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार भी गए थे. पिता को रवाना करने के बाद बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था- ‘हम लोगों को पूरा विश्वास है कि ऑपरेशन सफल होगा. बहुत लोगों की शुभकामनाएं लालूजी के साथ हैं. किडनी समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं.

उन्होंने आगे लिखा था कि सिंगापुर में रहने वाली उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दे रही हैं. अक्टूबर में सिंगापुर गए लालू यादव को डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने अपने पिता को अपनी किडनी दान करने की बात कही थी.

Share:

Next Post

ड्रैगन को खटक रही है भारत-भूटान की दोस्‍ती, सीमा विवाद बढ़ाकर धमकाने की कर रहा कोशिश!

Tue Dec 13 , 2022
नई दिल्ली। भूटान की भारत (India) से बढ़ती दोस्ती चीन को खटक रही है. यही वजह है कि चीन भूटान के साथ सीमा विवाद बढ़ाकर उसे एक तरह से धमकाने की कोशिश कर रहा है. नेपाली ऑनलाइन मैगजीन Epardafas.com की रिपोर्ट के अनुसार, चीन का मानना है कि भूटान (Bhutan) की विदेश नीति पर पूरी […]