जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

घाट पिपरिया के तालाब को पूरकर भू-माफिया कर रहे हैं प्लाटिंग की तैयारी

  • दौ सौ साल से अधिक पुराना है तालाब, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की शिकायत

जबलपुर। जबलपुर के ग्राम घाट पिपरिया में दो सौ साल से ज्यादा पुराने तालाब को समाप्त कर अवैध रूप से प्लाटिंग की तैयारी किए जाने का पता चला है। इस मनमानी को लेकर गांव के लोग नाराज हैं। गांव वालों का कहना है कि दबंग भू-माफिया उनकी बात नहीं मान रहे हैं। इसे मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शिकायत की है।दर्जनों की संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर सौरभ सुमन को सौंपी। गांव वालों का कहना है कि यह प्राचीन तालाब लंबे समय से उनके लिए जीवन यापन व अन्य प्रकार की जल जरूरतों को पूरा करने का प्रमुख साधन रहा है। इस तालाब का ग्रामीणों द्वारा तैयार किया गया बंधान तोड़कर भू-माफिया द्वारा उसपर प्लाटिंग की तैयारी की जा रही है।जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग की है कि इस अवैध गतिविधि को जल्द से जल्द रोका जाएए ताकि लोग अपने इस परंपरागत जलस्रोत को बचा सकें। ग्रामीणों ने इस शिकायत में घाट पिपरिया एवं जमुनिया के खसरा नंबर सहित सारी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराई है।


जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
ग्रामीणों ने बताया कि यह तालाब उनके लिए बहुत महत्व रखता है। घाट पिपरयिा ही नहीं आसपास के गांवों के भी पालतू पशु इसी तालाब पर निर्भर रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आसपास के गांव के तालाब सूख जाते हैं, लिहाजा इस तालाब में विगत कई दशकों से श्रमदान, जनभागीदारी सहित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत के सहयोग से तालाब को जीवित रखने प्रयास किए जाते रहे हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से दबंग भू-माफिया की इस कारस्तानी का ग्राम के लोग इसका विरोध नहीं कर पा रहे हैं। इस ओर न तो पंचायत संज्ञान ले रही है और न ही किसी अन्य जिम्मेदार का ध्यान है

Share:

Next Post

हबीबगंज नाके में 3 लुटेरों ने दो युवकों को लूटा, आरोपी बेसुराग

Fri Jan 20 , 2023
छात्र ने आरोपी लुटेरों का फोटो खींचा, हुलिये के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही पुलिस भोपाल। हबीबगंज नाके के पास में तीन लुटेरों ने गुरुवार छात्र व एक अन्य युवक को चाकू मारने की धमकी देकर लूट लिया। आरोपी छात्र से एक हजार की नकदी छीन ले गए हैं, जबकि दूसरे […]