उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन संभाग में बिजली बिल नहीं बँट रहे फिर भी मतदान का संदेश छाप रही बिजली कंपनी

उज्जैन। विद्युत कंपनी की स्थिति दयनीय है और उसके द्वारा बिल नहीं बाँटे जा रहे हैं। इसके बावजूद बिलों पर मतदान करने की अपील की जा रही है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने का काम वह अपने बिलों के जरिए कर रही है। कंपनी ने कहा है कि अप्रैल माह में जारी होने वाले बिजली बिलों पर मतदान करने की अपील छापी गई है। बिजली कंपनी काफी समय से बिजली के बिल नहीं छाप रही हैं।



निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार बिजली कंपनी ने बिलों पर मतदान की अपील छापी है। बिजली कंपनी के इस दावे पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। कम से कम दो वर्ष से बिजली कंपनी ने बिल छापना ही बंद कर दिया है। उपभोक्ताओं की तमाम आपत्तियों के बावजूद कंपनी छपे हुए बिल ही नहीं दे रही है। बिजली कंपनी द्वारा यह व्यवस्था उज्जैन-इंदौर संभाग के जिलों में लागू कर दी और मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से बिल भेजे जा रहे हैं। ज्यादातर उपभोक्ताओं के पास सिर्फ मासिक देयक के एसएमएस ही पहुँच रहे हैं। हालांकि बिजली कंपनी ने कहा है कि उपभोक्ताओं को वाटसएप पर पीडीएफ भेजी जा रही है। ऐसे में पीडीएफ फार्मेट में अपील छापी गई है। हालांकि पीडीएफ कितने उपभोक्ताओं को मोबाइल तक पहुंच रही है इसका सही-सही आंकड़ा बिजली कंपनी के पास नहीं है।

Share:

Next Post

MP: केंद्र से लेकर प्रदेश तक के BJP नेता राजधानी में सक्रिय, अमित शाह ने दिया यह टास्क

Fri Apr 26 , 2024
भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दूसरे चरण का मतदान (Voting) शुक्रवार सुबह शुरू हो गया। मशीनों की लेट लतीफी को लेकर नाराजगी और अपनी मांगों को आगे रखकर बहिष्कार की खबरों के बीच मतदान जारी है। राजधानी से दूरस्थ जिलों में हो रहे मतदान को लेकर चिंता की लकीरें भोपाल (Bhopal) में बैठे […]