खेल

लसिथ मलिंगा की आईपीएल में वापसी, मुंबई इंडियंस को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

मुंबई: राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 से पहले अपने साथ एक दिग्गज खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया है. बात हो रही है टी20 फॉर्मेट के महान गेंदबाजों में से एक रहे लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपने कोचिंग स्टाफ में जगह दी है.

लसिथ मलिंगा को राजस्थान रॉयल्स ने तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. कभी मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने वाले मलिंगा अब राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को गुर सिखाएंगे. मुंबई इंडियंस भी मलिंगा के निशाने पर रहने वाली है. बता दें मलिंगा ने पिछले साल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वो कोरोना की वजह से साल 2020 में भी आईपीएल नहीं खेले थे.


अब मलिंगा की बतौर तेज गेंदबाजी कोच इस लीग में वापसी हुई है.लसिथ मलिंगा आईपीएल के महान गेंदबाजों में से एक हैं. साल 2008 में ही मुंबई इंडियंस से जुड़ने वाले मलिंगा ने 4 बार इस टीम को आईपीएल खिताब जिताया है.

मलिंगा के नाम आईपीएल में 122 मैचों में 170 विकेट हैं. साल 2018 में मलिंगा को मुंबई इंडियंस ने नहीं खरीदा था लेकिन उन्हें गेंदबाजी मेंटॉर जरूर बनाया गया. साल 2019 में मलिंगा की मुंबई की टीम में बतौर खिलाड़ी वापसी हुई और उन्होंने फाइनल में कमाल प्रदर्शन कर टीम को चैंपियन बनाया.

Share:

Next Post

हमने यूक्रेन पर भारत के रुख की आलोचना नहीं की : जर्मन राजदूत

Fri Mar 11 , 2022
जयपुर । भारत (India) में जर्मनी के राजदूत (German Ambassador) वॉल्टर जे लिंनर (Walter J. Liner) ने कहा कि सभी देशों को अपना रुख तय करने का हक है और जर्मनी (Germany) ने यूक्रेन (Ukraine) के मसले (Issue) पर भारत के रुख ( India stand) की कभी आलोचना नहीं की है (Did not Criticize) । […]