बड़ी खबर

PM संग ‘परीक्षा पे चर्चा’ करने पंजीयन का आज अंतिम मौका, 13 लाख से अधिक करा चुके पंजीयन

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संवादात्मक शैक्षणिक कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए अब तक देश और विदेश से 13 लाख से अधिक छात्र, शिक्षक और अभिभावक पंजीकरण करा चुके हैं। इस वर्ष ‘परीक्षा पे चर्चा’ का चौथा संस्करण है और इसे कोरोना संकट के कारण वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा।


केद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 9 से 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले 9 लाख 81 हजार से अधिक विद्यार्थी, स्कूल जाने वाले बच्चों के करीब 87 हजार अभिभावक और तकरीबन 2 लाख 48 से अधिक शिक्षक परीक्षा पे चर्चा’ प्रतियोगिता-2021 में भाग ले चुके हैं। इसके लिए 18 फरवरी से पंजीकरण शुरु हुआ था।

इस बार की ‘परीक्षा पे चर्चा’ में छात्रों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है। ऐसे में यदि आप भी इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं तो innovateindia.mygov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि आज यानि 14 मार्च है।

उल्लेखनीय है कि बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवादात्मक शैक्षणिक कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का पहली बार 16 फरवरी, 2018 को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजन हुआ था।

Share:

Next Post

OnePlus स्‍मार्टवाच की लांचिग का खुलासा, इस दिन होगी लांच

Sun Mar 14 , 2021
लंबे समय से चर्चा है कि इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlus अपनी दमदार स्‍मार्टवाच को शानदार फीचर्स के लांच करने वाली है । आपको बता दें कि कंपनी ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो पोस्ट में खुलासा किया है कि वो अपने स्मार्टवॉच को 23 मार्च को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टवॉच का लोग […]