बड़ी खबर

PM मोदी ने कहा- ‘कुछ पार्टियां संसद सुरक्षा में सेंध की घटना का समर्थन कर रहीं, यह घातक’

नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा से सांसदों के निलंबन के बाद भाजपा के संसदीय दल की मंगलवार को बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को संबोधित भी किया। उन्होंने संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर विपक्षी पार्टियों को घेरते हुए कहा, “कुछ पार्टियां संसद में हुई घुसपैठ का समर्थन कर रही थीं। यह सेंध लगने जितनी ही खतरनाक बात है।” पीएम ने कहा कि जो भी लोग लोकतंत्र पर भरोसा करते हैं, उन्हें इस सुरक्षा में सेंध की साझा तौर पर आलोचना करनी चाहिए थी।


गौरतलब है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर और अन्य केंद्रीय मंत्री-सांसद शामिल हुए। बताया गया है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री संसद में भाजपा के आगे की रणनीति और पेश हुए विधेयकों पर चर्चा की। इसके अलावा सांसदों के निलंबन और विपक्षी रणनीति का सामना करने पर चर्चा की बात भी सामने आई है।

Share:

Next Post

शर्मसार प्रदेश, हरदा सीहोर में मासूमों से कुकर्म

Tue Dec 19 , 2023
हरदा। दो अलग-अलग स्थानों पर मासूमों के साथ दुष्कर्म (Rape) की घटना हुई। घटना मेें एक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। पहली घटना हरदा (Harda) जिले में हुई, जहां एक पांच साल की मासूम लापता हो गई थी। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में आरोपी बच्ची को गंभीर […]