रायपुर: बीजापुर जिले के उसूर क्षेत्र में गुरुवार को हुए ऑपरेशन में शहीद हुए कोबरा बटालियन के कांस्टेबल मेहुल भाई सोलंकी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने राजधानी रायपुर में श्रद्धांजलि दी. माना स्थित चौथी वाहिनी सशस्त्र बल परिसर में भावभीनी विदाई के दौरान दोनों नेताओं ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि “शहीद मेहुल भाई की शहादत राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च समर्पण का प्रतीक है. हमारी सरकार 2026 तक नक्सलवाद का समूल नाश करने के लिए प्रतिबद्ध है. उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान अब निर्णायक दौर में पहुंच चुका है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved