व्‍यापार

बीते हफ्ते सेंसेक्स में 9 अंकों की गिरावट और निफ्टी में करीब 40 अंकों की बढ़त की गई दर्ज

नई दिल्ली। बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में करीब नौ अंकों की मामूली गिरावट रही। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी में 40 अंकों की बढ़त दर्ज की गई।

घरेलू शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते हफ्ते बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को गिरावट में तथा मंगलवार और बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स में 8.73 अंक की साप्ताहिक गिरावट रही और अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को यह 38,845.82 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी 40.50 अंक यानी 0.35 फीसदी चढ़कर 11,504.95 अंक पर पहुंच गया। वहीं, बीते हफ्ते बीएसई का मिडकैप 388.18 अंक यानी 2.65 फीसदी चढ़कर 15,047.80 अंक पर और स्मॉलकैप 741.71 अंक यानी 5.09 फीसदी उछलकर 15,299.98 अंक पर बंद हुआ। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सदाबहार गायक एसपी बालासुब्रमण्यम वेंटिलेटर पर, बेटे ने दी जानकारी

Sun Sep 20 , 2020
मुंबई। बॉलीवुड सहित तमिल, तेलुगू और अन्य भाषाओं के सदाबहार गायक एसपी बालासुब्रमण्यम बीते करीब एक महीने से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती हैं। उनके फैन लगातार उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। एसपी बालासुब्रमण्यम  इन दिनों चेन्नई के ‘एमजीएम हेल्थकेयर’ अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है। हाल ही […]