मनोरंजन

सदाबहार गायक एसपी बालासुब्रमण्यम वेंटिलेटर पर, बेटे ने दी जानकारी


मुंबई। बॉलीवुड सहित तमिल, तेलुगू और अन्य भाषाओं के सदाबहार गायक एसपी बालासुब्रमण्यम बीते करीब एक महीने से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती हैं। उनके फैन लगातार उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। एसपी बालासुब्रमण्यम  इन दिनों चेन्नई के ‘एमजीएम हेल्थकेयर’ अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है। हाल ही में उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन उन्हें फिलहाल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण ने अपने पिता का हेल्थ अपडेट जारी किया है, जिसमें उन्होंने उनकी वर्तमान हालत के बारे में जानकारी दी है। बालासुब्रमण्यम के बेटे ने बताया कि उनकी हालत अब पहले से बेहतर है। उन्होंने खाना खाना भी शुरू कर दिया है और फीजियोथैरेपी की प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। एसपी चरण ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने पिता की हेल्थ के बारे में फैंस को जानकारी दी है।
एसपी चरण कहते हैं- ‘अप्पा का स्वास्थ्य अभी स्थिर है। वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। उनकी सभी रिपोर्ट्स सामान्य हैं। वह अब पूरी तरह से ठीक हैं। हमें उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उनके सभी अन्य पैरामीटर सामान्य हैं, कोई संक्रमण नहीं है। उनके फेफड़ों, उनकी सांस लेने और उनकी ताकत में अभी भी कुछ सुधार की जरूरत है। फिलहाल वह बैठने में सक्षम हैं।

चरण आगे कहते हैं- ‘डॉक्टर लगभग हर दूसरे दिन, उन्हें 15-20 मिनट के लिए थोड़ी देर के लिए बैठने में मदद कर रहे हैं। वह 10-15 मिनट के लिए फिजियो करते हैं। ये सब एक काम है, लेकिन वह ये सब आप सभी के प्रेम और प्रार्थनाओं के कारण भी कर रहे हैं। हमें डॉक्टरों की टीम, और अस्पताल की नर्सों की टीम का जिक्र करना नहीं भूलना चाहिए, जो मेरे पिता और परिवार के लिए बहुत सहायक रहे हैं। उन्होंने अब खाना खाना शुरू कर दिया है। उन्होंने शुक्रवार से इसकी शुरुआत की है।’ गौरतलब है कि बीते 5 अगस्त को एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना पॉजिटिव पाए गए थेस जिसके बाद से ही वह अस्पताल में भर्ती हैं।

Share:

Next Post

सेंसेक्‍स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 59,260 करोड़ की गिरावट

Sun Sep 20 , 2020
मुम्बई। बीते सप्ताह बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स में सूचीबद्ध शीर्ष 10 कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण में 59,260 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई। बीते हफ्ते देश के दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,320.54 करोड़ रुपये घटकर 4,93,007.39 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन […]