बड़ी खबर

लता मंगेशकर की तबीयत और बिगड़ी, वेंटिलेटर पर शिफ्ट की गईं


मुंबई । स्वरकोकिला (Swarkokila) लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की तबीयत (Health) और बिगड़ गई (Deteriorated) है। उन्हें वेंटिलेटर (Ventilator) पर शिफ्ट किया गया (Shifted) है। कुछ ही दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


लता मंगेशकर की उम्र 92 साल है और और वो पिछले 27 दिनों से अस्पताल में भर्ती है। हाल ही में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। कोरोना और निमोनिया से संक्रमित होने के बाद उन्हें लता मंगेशकर को बिती 8 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट किया गया था। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की एक टीम लगातार उनकी निगरानी रख रही है। सभी डॉक्टर्स 24 घंटे उनकी देखरेख कर रहे हैं। इसके साथ ही दुआओं का सिलसिला भी जारी है।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. प्रतीत समदानी के बयान में कहा गया है, “दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत फिर से बिगड़ गई है, उनकी हालत नाजुक है। वह वेंटिलेटर पर है। वह अभी भी आईसीयू में है और डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी।” कुछ दिनों पहले, उसके कोविड -19 और निमोनिया से उबरने की सूचना मिली थी। वह अभी भी आईसीयू में थीं, लेकिन उन्हें वेंटिलेटर से हटा लिया गया था। 92 वर्षीय गायक को 11 जनवरी को कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

भारत की कोकिला के रूप में जानी जाने वाली लता मंगेशकर को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न मिल चुका है। उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Share:

Next Post

राष्ट्रवादी नहीं, लेकिन देशभक्त हैं ओवैसी - सुब्रमण्यम स्वामी

Sat Feb 5 , 2022
नई दिल्ली । एआईएमआईएम चीफ (AIMIM Chief) असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हुए हमले (Attack) की बीजेपी सांसद (BJP MP) सुब्रमण्यम स्वामी (Subramaniam Swamy) ने तीव्र आलोचना करते हुए (Sharply Criticizing) कहा है कि ओवैसी राष्ट्रवादी भले ही नहीं हैं (Is not a Nationalist), लेकिन वो देशभक्त हैं (But a Patriot) । उनपर हमला कट्टरवादी […]