इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दो से ज्यादा नाम सर्वे में मिलने पर लॉटरी से तय होगा प्रत्याशी


  • विधायकों को चुनाव लड़वाने या इनकार पर कांग्रेस के साथ भाजपा में भी चल रहा है मंथन

इंदौर। नगरीय निकाय के चुनाव की तैयारी कांग्रेस-भाजपा दोनों ने शुरू कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जहां उपचुनावों की समीक्षा के साथ निगम-पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू की, वहीं प्रदेश प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने भी कल प्रत्याशी चयन को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की।
विधायकों को टिकट दिया जाए या नहीं इसको लेकर भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस में भी मंथन चल रहा है। इंदौर में भी महापौर पद के लिए विधायक संजय शुक्ला का ही दावा मजबूत है, जिसके लिए सभी कार्यकर्ता भी तैयार हैं। यह भी तय किया जा रहा है कि जिला स्तर पर ही प्रत्याशियों का चयन किया जाए और सर्वे के जरिए जीतने वाले चेहरों को ही टिकट मिले, जिससे कि निगम चुनावों में कांग्रेस को पर्याप्त सफलता मिल सके। दो या दो से अधिक नाम होने पर लॉटरी के जरिए भी प्रत्याशियों का चयन किया जा सकता है। पिछले विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ने सर्वे के आधार पर ही टिकट बांटे थे, जिसके परिणाम स्वरूप कांग्रेस को भाजपा से ज्यादा सीटें मिलीं और सरकार भी बन गई थी, लेकिन फिर आपसी विवादों के चलते सरकार गिर गई। अब उसी सर्वे का फॉर्मूला निगम चुनाव में अपनाएंगे।

Share:

Next Post

बजाज ऑटो ने नई प्लैटिना 100 किक स्टार्ट की लॉन्च

Thu Dec 17 , 2020
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने न्यू प्लैटिना 100 किक स्टार्ट लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 51667 रुपये है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्लैटिना ब्रांड वाली आजमाई हुई ‘कंफर्टेक टेक्नालॉजी’ पर आधारित यह बाइक ‘स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग’ नाइट्रॉक्स सस्पेंशन से लैस है जो […]