आचंलिक

मेहतवाड़ा के लालपुरा में दो पक्षों में चले लट्ठ, 13 लोग घायल

  • पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों हुआ जमकर हुआ विवाद, घटना की सूचना मिलते ही जावर थाना प्रभारी मदन इवने एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे

आष्टा। जावर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मेहतवाड़ा के लालपुरा मोहल्ले में मंगलवार की रात्रि में नाथ एवं मालवीय समाज के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर चले लठ्ठ आदि में दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हुए, जिसमें से पांच घायल सिविल अस्पताल आष्टा में भर्ती। इलाज जारी,जावर पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर किया मामला दर्ज। एक पक्ष के एक युवक तरुण नाथ जब मोबाइल पर बात करता हुआ घर आ रहा था तब दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ रोक कर मारपीट की। युवक मौके पर रुका नही बाइक से घर आ गया।


तभी पहला पक्ष इस युवक के घर पहुंचे ओर नाथ समाज के लोगों पर लठ्ठ व कुछ साथ लाए धारदार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों में हुई मारपीट में दोनों पक्षों के करीब 13 लोग घायल हुए। सूचना पर 108 के पायलट जितेंद्र ठाकुर और राहुल सिंह मौके पर पहुंचकर घायलों को जावर अस्पताल लाए, वहां प्राथमिक उपचार के बाद ज्यादा चोट वाले नाथ समाज के करीब 6 लोगों को 108 से आष्टा रेफर किया। जिनका आष्टा में इलाज जारी है। युवक तरुण के साथ की गई मारपीट ने बड़ा रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही जावर थाना प्रभारी मदन इवने एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को पहले जावर के अस्पताल ले जाया गया ,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनमे से कुछ को आष्टा रेफर किया गया। थाना प्रभारी मदन इवने ने बताया कि इसमें दोनों पक्षों के करीब 13 लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष के 5 लोगों को आष्टा भेजा गया है। घायलों में नाथ समाज के लोगो के नाम निर्मल, श्रीमती दुर्गा पत्नि निर्मल, लक्ष्मीनारायण, तरुण, ललित,सुनील सुभाष सभी जाति नाथ निवासी लालपुरा मेहतवाड़ा के बताए गए हैं। वहीं दूसरे पक्ष के घायलों के नाम आकाश मालवीय गोविंद मालवीय, सचिन मालवीय, बापू मालवीय, संतोष मालवीय एवं सतीश मालवीय सभी निवासी लालपुरा है। इन सभी लोग का इलाज जावर के अस्पताल में जारी है। पुलिस ने बताया दोनों पक्षों के बयान लिए, उसके बाद मामला दर्ज किया। जावर पुलिस ने बताया की दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है

Share:

Next Post

कलेक्टर, एसपी ने स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया

Fri Jun 17 , 2022
विदिशा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बुधवार को नगरपालिका एवं नगर परिषद क्षेत्रों का भ्रमण कर निकाय निर्वाचन हेतु चिन्हित स्ट्रांग रूमों एवं मतगणना कक्षो का बारीकी से जायजा लिया और व्यवस्थाओं के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्षो में व्यवस्थाएं […]