आचंलिक

शिव महापुराण कथा सुनने उमड़ रहा जनसैलाव

गंज बासौदा। वेदांत आश्रम गंजबासौदा में समायोजित सप्त दिवसीय रूद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण की कथा का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। यज्ञ के यजमानों द्वारा प्रायश्चित तथा क्षौर व मंडप प्रवेश विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा प्रारंभ कराया गया। प्रारंभ में गौमाता व सिद्ध बाबा का अभिषेक व पूजन किया गया । दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुए शिव महापुराण की कथा के शुभारंभ में कथा की यजमान घनश्याम दास सुहाने, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह यादव एवं वेदांत महिला मंडल के द्वारा व्यास गद्दी का पूजन किया गया। कथा में कथा व्यास श्रीमद जगद्गुरु अनंतानंद द्वाराचार्य डॉ. स्वामी राम कमल दास वेदांती जी महाराज द्वारा शिव महापुराण के महत्व की कथा की गई। स्वामी वेदांती ने बताया कि लोक कल्याण के जितने भी सूत्र है वह सभी शिव महापुराण में पाए जाते हैं। शिव महापुराण में 7 संहिता व 24000 श्लोकों में भगवान शिव की लोक कल्याणकारी कथाएं बताए गए हैं। वह मानव जीवन को श्रेष्ठ पथ पर चलने की प्रेरणा देती है। संसार में ऐसा कोई मनुष्य नहीं है जिससे जाने अनजाने में कोई गलती हुआ पाप ना हुआ हो किंतु शिव महापुराण में वर्णित बिंदुग नाम के ब्राह्मण उनकी पत्नी चंचुला के चरित के माध्यम से यह बताया गया कि भगवान शिव की संगति होने पर शिव महापुराण की कथा श्रवण करने से सारे पापों की नृवित्ती हो जाती है।


शिव महापुराण का विधान है यदि कोई गलती करके उसे स्वीकार कर ले और फिर आगे करने की प्रतिज्ञा लेकर भगवान शिव की आराधना करें तो उसके सारे पापों से मुक्ति हो जाती है। चंचुला एवं विंदुग ने अनेकों पाप किए थे फिर भी वह भगवान शंकर की शरणागति लेकर श्रेष्ठ कर्म की प्रेरणा लेकर शिवलोक कैलाश की प्राप्ति कर लेते हैं। भगवान शिव का संपूर्ण चरित्र परोपकार की प्रेरणा देता है। भगवान शिव जैसा दयालु करुणा के सागर कोई और देवता नहीं है। उन्होंने समुद्र मंथन में निकले जहर के प्रभाव से भस्म हो रहे देवताओं की रक्षा स्वयं जहर पी कर की । जो परोपकार के निमित्त अपमान रूपी जहर के घुट पीता है वही भी शिव स्वरूप हो जाता है। वेदांत आश्रम में द्वादश ज्योतिर्लिंगों की भी स्थापना की गई है। द्वादश पार्थिव शिवलिंगों की दर्शन निमित्त से ही पूजन अर्चन प्रारंभ हो गया है।

Share:

Next Post

विकास यात्रा का प्रारंभ : सरकार की संचालित योजनाओं से कोई भी हितग्राही वंचित ना रहें : विधायक उमाकांत शर्मा

Thu Feb 9 , 2023
लटेरी। लटेरी में विकास यात्रा का प्रारंभ ग्राम पंचायत महावन से प्रारंभ हुआ मदन के महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर सिरोंज लटेरी के विधायक उमाकांत शर्मा महावन में कहा कि मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की संचालित योजनाओं में कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहें। इस उद्देश्य से मध्यप्रदेश के यशस्वी […]