टेक्‍नोलॉजी

कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्‍च हूई Oppo Watch 2 स्‍मार्टवाच, जानें कीमत व खासियत

Oppo Watch 2 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह नई स्मार्टवॉच ऑरिज़न Oppo Watch की ही सक्सेसर है, जिसे पिछले साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। ओप्पो वॉच 2 42mm और 46mm साइज़ वर्ज़न में आती है और यह LTE कनेक्टिविटी के लिए ऑप्टिकल ई-सिम को सपोर्ट करती है और इसमें वॉयस कॉलिंग भी शामिल है। पिछले साल के मॉडल के अपग्रेड के तौर पर Oppo Watch 2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टवॉच को लेकर दावा किया गया है कि यह 16 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी।

Oppo Watch 2 स्‍मार्टवाच कीमत
Oppo Watch 2 की कीमत CNY 1,299 (लगभग 14,900 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें 42mm (Wi-Fi only) वेरिएंट मिलता है। यह स्मार्टवॉच ई-सिम सपोर्ट के साथ आती है, जिसमें 42mm साइज़ की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,200 रुपये) है और 46mm वर्ज़न की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,999 रुपये) है। इन तीनों ही वर्ज़न की प्री-बुकिंग चीन में उपलब्ध है, जिसकी सेल 6 अगस्त से होगी। हालांकि, Oppo Watch 2 की ग्लोबल कीमत और लॉन्च की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।

Oppo Watch 2 स्‍मार्टवाच फीचर्स
ओप्पो वॉच 2 Android आधारित ColorOS Watch 2.0 पर काम करती है। इसके 42mm वेरिएंट में 1.75 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ 372×430 पिक्सल रिजॉल्यूशन मौजूद है। जबकि 46mm वर्ज़न में 1.91 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ 402×476 पिक्सल रिजॉल्यूशन मौजूद है। दोनों ही विकल्प 326ppi की पिक्सल डेंसिटी से लैस हैं, जिसमें 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 3डी ग्लास प्रोटेक्शन शामिल है।



इसके अलावा Oppo Watch 2 लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर से लैस है, जबकि पिछले साल लॉन्च हुए वेरिएंट स्नैपड्रैगन वियर 2500 प्रोसेसर से लैस था।

और इसमें 16 जीबी स्टोरेज मिलेगी। यदि यह खबर सच साबित होती है तो ओप्पो वॉच उन चुनिंदा स्मार्टवॉच में से एक होगी, जो कि क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर पर काम करेंगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Apollo4s चिप का इस्तेमाल स्नैपड्रैगन वेयर 4100 के कॉम्बिनेशन में किया जाएगा। इसमें Apollo4s को-प्रोसेसर भी मौजूद है, जिसे Oppo और Ambiq द्वारा डेवलप किया जा रहा है। स्मार्टवॉट में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

प्रीलोडेड फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स की बात करें, तो Oppo Watch 2 में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, 24-घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग और SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग मौजूद है। स्लीप एनालिसिस, स्नोरिंग (खर्राटें) रिस्क एसेस्मेंट और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

Oppo Watch 2 में Wi-Fi 802.11 b/g/n, जीपीएस, एनएफसी और ब्लूटूथ वी5.0 कनेक्टिविटी मौजूद है। एलटीई वेरिएंट में 4जी सपोर्ट के साथ वॉयस कॉलिंग क्षमता दी गई है।

ओप्पो ने इसमें Ultra Dynamic Dual Engine (UDDE) टेक्नोलॉजी दी है जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ को बढ़ाती है। ओप्पो वॉच 2 के 42mm वर्ज़न में 360mAh की बैटरी है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक चल सकती है। हालांकि, वॉच के 46mm वर्ज़न में 510mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 16 दिन तक आपका साथ देती है। वॉच में VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो कि 10 मिनट के चार्ज पर 1 घंटे तक की यूसेज प्रदान करती है।

42mm वेरिएंट का डायमेंशन 42.78×36.79×11.40mm और भार 31 ग्राम है। जबकि 46mm वेरिएंट का डायमेंशन 46.37×38.51×11.55mm और भार 35 ग्राम है। यह स्मार्टवॉच 5ATM वाटर रसिस्टेंट है।

Share:

Next Post

Instagram यूजर्स पोस्ट डालकर कर सकेंगे कमाई, कम फॉलोअर्स पर भी मिलेंगे पैसे

Wed Jul 28 , 2021
नई दिल्ली. अगर आप इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स हैं, और इस सोशल नेटवर्किग साइट (Social networking ste) का इस्तेमाल करते हैं. तो आप इससे सिर्फ मनोरंजन के लिए इस्तेमाल न करें, आप इस प्लेटफॉर्म से कमाई भी (earn money from instagram) कर सकेंगे. जी हां.. Instagram के जरिए आप पैसे कमा (Earn money) सकते हैं. अगर […]