बड़ी खबर

तिहाड़ में लॉरेंस बिश्नोई आतंकियों के फोन का कर रहा था इस्तेमाल- दिल्ली पुलिस का खुलासा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. तिहाड़ तेल में लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों के मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था. लॉरेन्स बिश्नोई तिहाड़ की जेल नंबर 8 में बंद था. जहां वो अपने गैंग को जेल से ऑपरेट करने के लिए आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के 9643XXXXXX नंबर का इस्तेमाल कर रहा था.

बता दें कि इसी साल मार्च महीने में जांच एजेंसियों ने इस नम्बर को इंटरसेप्ट किया था. वहीं अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अपनी जानकारी को पुख्ता करने के लिए लॉरेन्स बिश्नोई, संपत नेहरा, बिंटू उर्फ मिंटू और दीपक उर्फ टीनू के वॉइस सैंपल की जांच करवाना चाहती है.

वॉइस सैंपल की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. बता दें कि लॉरेन्स बिश्नोई, संपत नेहरा समेत 20 गैंगस्टर्स के खिलाफ UAPA के तहत चार्जशीट दायर हो चुकी है. फिलहाल लॉरेन्स बिश्नोई मशूहर पंजाबी गायक सिद्धू मूसा वाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस की कस्टडी में है.


NIA ने किए लॉरेंस बिश्नोई के 2 करीबी गिरफ्तार
वहीं NIA ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के बेहद करीबी अनिल छिप्पी और गैंगस्टर राजू बसौदी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे, जहां से उन्हें गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर ले लिया गया है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी दोनों आरोपियों से टेरर फंडिंग केस में पूछताछ कर रही है. बता दें कि अनिल छिप्पी बड़ा शराब कारोबारी है और हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर है. वो लॉरेंस के शराब कारोबारियों से अवैध वसूली के काम को देखता है, जबकि दूसरा आरोपी राजू बसौदी भी लॉरेंस गैंग का खास है.

Share:

Next Post

टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन, जिम करते हुए आया हार्ट अटैक

Fri Nov 11 , 2022
मुंबई: टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर हस्तियों में से एक एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, सिद्धांत का निधन जिम में वर्कआउट के दौरान हुआ है. बता दें कि हाल ही में एक्टर ने अपना नाम आनंद सूर्यवंशी से बदलकर सिद्धांत सूर्यवंशी कर लिया था. सिद्धांत के आकस्मिक निधन […]