बड़ी खबर

‘लाल डायरी’ के बजाय ‘लाल टमाटर’ के बारे में बात करनी चाहिए प्रधानमंत्री को : अशोक गहलोत


जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री (PM) को ‘लाल डायरी’ के बजाय (Instead of ‘Lal Diary’) ‘लाल टमाटर’ के बारे में (About ‘Lal Tomato’) बात करनी चाहिए (Should Talk) । ‘लाल डायरी’ की बातें एक काल्पनिक अवधारणा के अलावा कुछ नहीं है।


सीएम गहलोत ने कहा कि मैं ‘लाल डायरी’ के बारे में कुछ नहीं जानता, लेकिन मैं ‘लाल सिलेंडर’ के बारे में जानता हूं। इसने कहर बरपाया है, इसकी कीमत 1,150 रुपये है जोकि वास्तविक लूट है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर का लाभ लेने वाले योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि लोग भाजपा को लाल झंडे दिखाएंगे।

मुख्यमंत्री ने 36 लाख लाभार्थियों के खाते में 155 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाल डायरी एक काल्पनिक अवधारणा के अलावा और कुछ नहीं है। प्रधानमंत्री को इसके बारे में बात करने के बजाय, लाल टमाटरों और लोगों के लाल चेहरों (महंगाई से नाराज) के बारे में बात करनी चाहिए।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि कांग्रेस सरकार का मतलब ‘लूट की दुकान’ और ‘झूठ का बाजार’ है। लूट की दुकान का नया उत्पाद ‘लाल डायरी’ है। यह आगामी चुनावों में कांग्रेस को खत्म कर देगा।

Share:

Next Post

केमिकल और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना लाने पर विचार कर रही है केंद्र सरकार : निर्मला सीतारमण

Thu Jul 27 , 2023
नई दिल्ली । वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) केमिकल और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र के लिए (For Chemical and Petrochemical Sector) उत्पादकता आधारित प्रोत्साहन योजना (PLI Scheme) लाने पर विचार कर रही है (Considering to Bring) । उद्योग संगठन फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते […]