इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आरोपी नहीं पकड़े तो कोर्ट के काम का बहिष्कार करेंगे वकील

गोलीकांड मामले में स्टेट बार काउंसिल की चेतावनी
इंदौर।  शराब कारोबारी (Liquor businessman) और एडवोकेट अर्जुन ठाकुर (Advocate Arjun Thakur) पर हुए गोलीकांड (Shooting) के बाद अब स्टेट बार काउंसिल (State Bar Council) भी इस मामले में कूद गया है। काउंसिल के सदस्यों ने मांग की है कि अगर हेमू ठाकुर (Hemu Thakur) के साथ-साथ ए.के.सिंह और पिंटू भाटिया (Pintu Bhatia) को आरोपी नहीं बनाया गया तो वे कोर्ट के काम का बहिष्कार करेंगे, वहीं सिंह और भाटिया को आरोपी बनाने के मामले में कोर्ट में लगाई गई एक याचिका में 7 अक्टूबर को सुनवाई होना हैं।


अर्जुन ठाकुर (Arjun Thakur) शराब कारोबारी के साथ-साथ अभिभाषक भी हैं और बार काउंसिल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का सदस्य भी है। इस मामले में स्टेट बार काउंसिल के सदस्य नरेन्द कुमार जैन (Narendra Kumar Jain) एवं जय हार्डिया ( Jai Hardia) ने कहा कि अभिभाषक पर हमला होने और उसके हमलावर पुलिस की गिरफ्त से दूर होने को लेकर वकीलों में रोष हैं। हेमू ठाकुर को पकड़ा नहीं जा सका है, वहीं मामले में मुख्य आरोपी ए.के. सिंह और पिंटू भाटिया को आरोपी नहीं बनाया है, जबकि वे भी इस कांड में शामिल हैं। इन सभी की गिरफ्तारी को लेकर स्टेट बार काउंसिल ने चेतावनी दी है कि इन्हें 7 दिन में गिरफ्तार (Arrest) किया जाए, नहीं तो संपूर्ण प्रदेश के न्यायालयों का बहिष्कार किया जाएगा।

Share:

Next Post

इंदौर में खुलेंगे रक्षा से जुड़े 200 छोटे-बड़े उद्योग

Sat Oct 2 , 2021
  40 हजार करोड़ रुपये की रक्षा सामग्री विदेशों से खरीदते आ रहे है इंदौर। अभी तक रक्षामंत्रालय (Ministry Of Defence) 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रक्षा सामग्री दूसरे देशों से खरीदता आ रहा है , मगर अब 200 से ज्यादा रक्षा उत्पाद (Defence Product) हमारे देश के उधोगो में बनाये जाएंगे इससे […]