उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

कोरोना काल में सरकारी स्‍कूलों में पढ़ाई के प्रति रही ढिलाई

उज्‍जैन। कोरोना काल में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल अभी तक नहीं खुले हैं। घर में पाठशाला की तर्ज पर इस समय शासकीय स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई हो रही है। भोपाल से भेजे जानेवाली ऑनलाइन सामग्री को बच्चे अपने शिक्षकों की सहायता से पढ़ रहे हैं,जोकि प्रतिदिन कम से कम तीन से चार गांवों में पहुंचकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
इधर केंद्र सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने एक आदेश भोपाल भेजा है। स्कूली शिक्षा विभाग को भेजे आदेश में कहा गया है कि आगामी 12 नवंबर को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई का सर्वे होगा। इसके तहत एक टेस्ट होगा। टेस्ट के माध्यम से यह पता लगेगा कि प्रदेशभर के जिलों में जिला स्तर पर विद्यार्थियों के पढ़ाई का स्तर कैसा है ? उनमें लिखने-पढऩे की क्षमता का विकास आयु और कक्षा के मान से कैसा है ? सर्वे के बाद प्रदेश के जिलों की रैंकिंग होगी। यह दो स्तर पर होगी।
सूत्रों के अनुसार पहली रैंकिंग तो भारत सरकार करेगी। वहीं इसी आधार पर प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा अपने शिक्षा महकमे की नब्ज टटोली जाएगी। ताकि यह पता चल सके कि प्रदेश में कोरोना काल में जो पढ़ाई के निर्देश है, उस अनुसार वास्तव में फिल्ड में क्या हो रहा है? यह देखा जाएगा कि मानव संसाधन मंत्रालय जो रैंकिंग देगा,उससे हटकर प्रदेश में किस पायदान पर कौनसा जिला है और वहां पढ़ाई का स्तर कैसा है? इस सर्वे के बाद यह साफ हो जाएगा कि शिक्षकों द्वारा वास्तव में कोरोना काल में पढ़ाई करवाई जा रही है या ढिलाई चल रही है।
यहां अभी सन्नाटा है…
जिला शिक्षा विभाग उज्जैन के अधिकारियों से जब हिस एजेंसी संवाददाता ने चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि अभी उनके पास ऐसे कोई आदेश नहीं आए हैं? न ही यह पता है कि टेस्ट कैसे होगा? ऐसे में आदेश आने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर मानव संसाधन मंत्रालय किसप्रकार का सर्वे कर रहा है?

Share:

Next Post

बड़ामलहरा में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर के आसार

Sun Nov 1 , 2020
छतरपुर। बड़ामलहरा के चुनावी अखाड़े में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी भिड़ंत के आसार बन रहे हैं। वैसे तो इस विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन चुनावी घमासान भाजपा के प्रत्याशी प्रद्युम्र लोधी और कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती के बीच बनता जा रहा है। […]