इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पटवारी की नौकरी छोड़ी, फिर भी 16 महीने से दे रहे वेतन

  • पत्नी प्रताडि़तों के आवेदनों की जनसुनवाई में लगी झड़ी, फर्जी लोन का प्रताडि़त भी पहुंचा

इंदौर (Indore)। 16 महीने पूर्व पटवारी की नौकरी छोडक़र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (upper secondary school) में शिक्षक के पद पर पदभार ग्रहण कर अक्टूबर माह 2021 से शिक्षक का कार्य करने के बावजूद भी युवक को पटवारी (Patwari) की तनख्वाह दी जा रही है। विभाग ने पटवारी की क्रमोन्नति भी लगा दी।

महू के ग्राम कोदरिया में 13 अक्टूबर 2021 से शाउमावि के शिक्षक को 16 माह से पटवारी की तनख्वाह दी जा रही है, जबकि रविप्रतापसिंह भदौरिया द्वारा 16 माह पूर्व ही पटवारी पद से इस्तीफा देकर नई नौकरी ज्वाइन करते हुए बच्चों को स्कूल में पढ़ाया जा रहा है। 16 महीने से विभाग के चक्कर काट रहे रवि के पिता आनंदकुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि अनेकों आवेदन पत्र देने के बावजूद भी जिला शिक्षाधिकारी और आहरण अधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं की रही है। 16 महीनों से ही पटवारी का वेतन दिया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे आनंदकुमार सिंह की शिकायत पर कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारी मंगेश व्यास को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ-साथ अच्छी खासी फटकार भी लगाई।

फर्जी तरीके से 85 लाख का ले लिया लोन
2019 में देशमुख राठौर निवासी द्वारकापुरी ने बैंक आफ बड़ौदा सुखलिया शाखा में स्क्रैप के बिजनेस के लिए 85 लाख रुपए के लोन का आवेदन किया था और इसके लिए सभी दस्तावेजों सहित प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी समिट की थी, पर बैंक द्वारा कार्रवाई नहीं करने और लोन नहीं देने के बाद देशमुख राठौर ने एसबीआई बैंक से लोन ले लिया, जिसके बाद ज्ञात हुआ कि 2021 में उनकी सिविल रिपोर्ट में एक अन्य लोन भी लिया जाना दिखाया जा रहा है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैंक आफ बड़ौदा के मैनेजर गणेश सोनी की मदद से 85 लाख रुपए का लोन फर्जी तरीके से करवा लिया। कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री से शिकायत करने पहुंची
नगर निगम के अतिक्रमण की करवाई से घर और व्यवसाय छिनने की शिकायत किसी ने नहीं सुनी तो भूमिका सेंगवार ने तीन बहनों के साथ गोपाल मंदिर पर मुख्यमंत्री से शिकायत की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर ने जनसुनवाई में बुलाकर पढ़ाई के लिए दस-दस हजार की मदद दी और नगर निगम को हॉकर झोन में युवती के पिता को व्यवसाय के लिए जगह देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर फंसे दुविधा में, पत्नी प्रताडि़त भी पहुंचे जनसुनवाई में
पतियों द्वारा महिलाओं का शोषण किए जाने के मामलों का महिला एवं बालविकास विभाग के माध्यम से निराकरण करवा रहे कलेक्टर के समक्ष दुविधा की स्थिति निर्मित हो गई। जब एक के बाद एक पांच से अधिक आवेदक पत्नी द्वारा प्रताडि़त किए जाने की शिकायत लेकर पहुंचे। मदनलाल बामने निवासी सैटेलाइट जंक्शन कैलोदहाला ने पत्नी जमुना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड से सेवानिवृत्त होने के बाद पत्नी ने आर्थिक रूप से प्रताडऩा शुरू कर दी है। इसी तरह के अन्य चार मामलों में कलेक्टर ने आवेदकों को कुटुम्ब न्यायालय जाने की समझाइश दी। ग्रामीण क्षेत्र के ही एक अन्य आवेदक ने पत्नी द्वारा मारपीट करने की शिकायत की।

Share:

Next Post

ओवरटेक को लेकर विवाद, टनल में गिरा युवक, मौत

Wed Feb 15 , 2023
बीयर पी रहे युवकों को कार से पत्थर उछलकर लगने से विवाद होने की बात भी आ रही सामने इन्दौर (Indore)। रात को खंडवा रोड (Khandwa Road) पर सनावद के कार सवारों का दतोदा के कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान हुई मारपीट के बाद मची […]