भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का कथित वीडियो वायरल होने मामले में मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले और आईटी प्रभारी अभय तिवारी कानूनी पचड़े में उलझ सकते हैं। इस मामले में छत्तीसगढ़ के रायपुर में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पारासर के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद मप्र भाजपा आक्रामक हो गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले की जांच कर रही मप्र पुलिस की टीम को मप्र भाजपा ने पाकिस्तान जिंदाबाद से जुड़ा वीडियो मीडिया को वायरल करने और ट्वीट पर अपलोड करने के साक्ष्य सौंपे हैं। इसके बाद से कांगे्रस मीडिया और आईटी विभाग में सन्नाटा पसर गया है।
दरअसल, राहुल गांधी की यात्रा के वीडियो में जो नारा सुनाई दे रहा है, वह मार्फड है या नहीं इसकी पड़ताल मप्र पुलिस कर रही है। पुलिस वीडियो की लोकेशन को ट्रेस कर चुकी है। संदिग्ध की तलाश कर रही है। अब भाजपा द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों को भी पुलिस ने जांच में लिया है। भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी के अनुसार पाकिस्तान जिंदाबाद वाला वीडियो कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल पर 25 नवंबर 2022 को सुबहे 8:52 बजे अपलोड किया गया था। पत्रकार से कमलनाथ के मीडिया सलाहकार बने कांग्रेस के मीडिया समन्वयक पीयूष बवेले ने इसी वीडियो को ब्रॉडकॉस्ट व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए राजधानी भोपाल के पत्रकार मित्रों को भेजा था। भाजपा नेता लोकेन्द्र पारासर ने वीडियो को कांग्रेस के ट़वीटर हैंडल से ही डाउनलोड किया था। उसे अपलोड करने का समय भी कांग्रेस के बाद का है। चतुर्वेदी के पलटवार से मप्र कांग्रेस में सन्नाटा पसर गया है। ऐसी संभावना है कि इन तथ्यों की पड़ताल करने के बाद मप्र पुलिस कमलनाथ की मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले और आईटी प्रभारी अभय तिवारी पर भी केस दर्ज कर सकती है। चतुर्वेदी के अनुसार कांग्रेस को खुद पीयूष बबेले और अभय तिवारी के खिलाफ दंगा भड़काने की साजिश रचने का केस दर्ज कराना चाहिए।
कांग्रेस में भी पड़ताल शुरू
भाजपा के पलटवार के बाद कांग्रेस में भी अंदरूनी तौर पर यह छानबीन शुरू हो गई है कि पाकिस्तान जिंदाबार का वीडियो ट्वीटर पर आईटी टीम ने अपलोड किया था या नहीं साथ ही मप्र कांग्रेस की ओर से वीडियो पत्रकारों को भेजा गया था या नहीं । शुरूआत में यह तथ्य सामने आ चुके हैं कि मप्र कांग्रेस की ओर से वीडियो मीडिया को भी भेजा गया था। जबकि भाजपा नेता ने इस वीडियो को बाद में अपलोड एवं वायरल किया था। खास बात यह है कि भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े इस वीडियो को मप्र भाजपा के शीर्ष नेताओं के अलावा केंद्रीय भाजपा की पदाधिकारियों ने भी रिटवीट़् और अपलोड किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved