बड़ी खबर व्‍यापार

ग्रे मार्केट में 20 रुपये के प्रीमियम पर एलआईसी के शेयर

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation of India- LIC)) का आईपीओ (IPO) अगले महीने 4 तारीख को खुलने वाला है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर (Price band Rs 902 to 949 per share) तय किया गया है। कंपनी का ये आईपीओ 9 मई को बंद होगा। दूसरे प्रीमियम शेयरों की तरह ही एलआईसी का भी आईपीओ आने के पहले ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की खरीद बिक्री शुरू हो गई है, जिसमें अच्छा प्रीमियम मिलता नजर आ रहा है। आज ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयरों की 20 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेडिंग हो रही है।


इसी सप्ताह सोमवार यानी 25 अप्रैल को ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयरों की एंट्री हुई थी। पहले दिन ही एलआईसी के शेयर 25 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। मंगलवार को भी इसके प्रीमियम में तेजी बनी रही। बुधवार को जब घरेलू शेयर बाजार नेगेटिव सेंटिमेंट्स की वजह से गिरकर कारोबार कर रहा था, तब भी ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयर मजबूती दिखाते हुए 28 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि आज कल यानी बुधवार के मुकाबले एलआईसी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम रेट 8 रुपये कम होकर 20 रुपये रह गया है। माना जा रहा है कि प्रीमियम रेट में कमी आने की वजह से आज शाम तक इस शेयर की ग्रे मार्केट ट्रेडिंग में तेजी आ सकती है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि आज सुबह से ही ग्रे मार्केट सेंटीमेंट्स नेगेटिव ट्रेंड दिखा रहे हैं। इसी वजह से एलआईसी के शेयरों के ग्रे मार्केट प्रीमियम में प्रति शेयर 8 रुपये की कमी दिख रही है। धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी के मुताबिक पिछले कई दिनों से घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी का रुख नजर आ रहा है। सेकेंडरी मार्केट अप्रैल के महीने में ज्यादातर समय तक नेगेटिव ट्रेंड में ही कारोबार करता रहा है लेकिन ऐसे नकारात्मक माहौल के बावजूद एलआईसी का शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। इसी बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि शेयर की लिस्टिंग के बाद इसके शेयर मूल्यों में खासी तेजी आ सकती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

दुनिया के 8वें सबसे रईस व्यक्ति बने मुकेश अंबानी, अडाणी 5वें स्थान पर हैं काबिज

Fri Apr 29 , 2022
नई दिल्ली। शेयर मार्केट (ups and downs stock market) में जारी उतार-चढ़ाव के कारण आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन (Chairman of Reliance Industries) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) फायदे में नजर आ रहे हैं। शेयर बाजार में हो रहे उतार चढ़ाव के कारण मुकेश अंबानी की व्यक्तिगत संपत्ति (personal property) एक दिन में ही बढ़कर 103 […]