बड़ी खबर व्‍यापार

एलआईसी के आईपीओ का मूल्य दायरा होगा 902 से 949 रुपये प्रति शेयर

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी (public sector insurance company) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation of India -LIC)) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) (Initial Public Offering- IPO)) में निवेश का इंतजार खत्म हो गया। एलआईसी ने अपने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।


आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एलआईसी अपने पॉलिसीधारकों को निवेश में 60 रुपये की छूट देगी, जबकि खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को 40 रुपये की छूट दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलआईसी का आईपीओ 4 मई को खुलने की उम्मीद है। वहीं, इस निर्गम के 9 मई को बंद होने का अनुमान जताया जा रहा है।

हालांकि, रूस-यूक्रेन युद्ध से शेयर बाजार में आए उतार-चढ़ाव की वजह से एलआईसी के आईपीओ की योजना भी प्रभावित हुई। पिछले हफ्ते सरकार ने निर्गम के आकार को 5 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी करने का फैसला किया है। सरकार एलआईसी के आईपीओ से 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने सेबी के पास एलआईसी के आईपीओ के लिए संशोधित रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) जमा कराया है। इससे पहले सरकार ने फरवरी में देश की सबसे बड़ी दिग्गज बीमा कंपनी में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी यानी 31.6 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई थी। इसके बावजूद एलआईसी का आईपीओ देश का सबसे बड़ा निर्गम होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारतीय उत्पादों की रूस में बढ़ी मांग, निर्यात बढ़ने की संभावनाएं: कैट

Wed Apr 27 , 2022
– रूस व यूक्रेन युद्ध से भारत को बड़ा मौका नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russo-Ukraine war ) और विश्व के अनेक देशों के रूस पर प्रतिबंध लगाने के बाद रूस में भारतीय उत्पादों की मांग (Demand for Indian products in Russia) तेजी से बढ़ गई है। ऐसे में भारत के लिए अपने […]