बड़ी खबर व्‍यापार

वित्त मंत्री ने अमेरिकी निवेशकों को दिया भारत में निवेश का न्योता

नई दिल्ली/सैन फ्रांसिस्को। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने निवेशकों को भारत (India) में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में कारोबारियों और निवेशकों (businessmen and investors) के साथ आयोजित बैठक के दौरान मंगलवार को उन्हें निवेश का आमंत्रण दिया। वह इन दिनों अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं।


वित्त मंत्री ने निवेशकों के साथ गोलमेज बैठक में कहा कि आने वाले कुछ साल में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में शुमार होगा। उन्होंने सिलिकॉन वैली स्थित कंपनियों के लिए भारत में अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने अमेरिकी सेमी कंडक्टर उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उन्हें निवेश के लिए आमंत्रित किया। दरअसल, सरकार ने पिछले साल देश में सेमी कंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 76 हजार करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी थी।

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि निर्मला सीतारमण के साथ आयोजित इस बैठक में एएमडी के मुख्य वित्तीय अधिकारी और कोषाध्यक्ष देविंदर कुमार, वेस्टर्न डिजिटल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डैन स्टीयर, माइक्रोन टेक में वैश्विक परिचालन के कार्यकारी उपाध्यक्ष मनीष भाटिया सहित कई दिग्गज कारोबारी शामिल हुए। सीतारमण ने उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही से मुलाकात की, जिन्होंने भारत में कंपनी के निवेश और विस्तार योजना के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने फर्स्टसोलर के सीईओ मार्क विडमार से भी मुलाकात की। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

एलआईसी के आईपीओ का मूल्य दायरा होगा 902 से 949 रुपये प्रति शेयर

Wed Apr 27 , 2022
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी (public sector insurance company) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation of India -LIC)) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) (Initial Public Offering- IPO)) में निवेश का इंतजार खत्म हो गया। एलआईसी ने अपने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया […]