देश राजनीति

झूठ की खेती बंद करें कांग्रेस के युवराज : नंदकिशोर यादव

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि किसानों के प्रति झूठी हमदर्दी दिखाने वाले ‘कांग्रेस के युवराज’ बजट पर चर्चा के दौरान सदन से चले क्यों गये, उन्हें तो किसानों का पक्ष रखना चाहिए था।


पूर्व मंत्री यादव ने कहा कि युवराज कृषि सुधार कानून की एक भी कमी क्यों नहीं बता पाए, वे यह साबित क्यों नहीं कर सके कि कृषि सुधार कानून से किसानों को क्या नुकसान होगा। असल में ऐसा है ही नहीं। कृषि सुधार कानून में कोई ऐसा बिंदु नहीं है, कोई ऐसा प्रावधान नहीं है, जिससे किसानों को नुकसान होगा। ‘कांग्रेस के युवराज’ को अपनी बात रखने को सही जगह और सही समय मिला, तो धीरे से सरक लिये। इनकी मंशा अब साफ हो चुकी है। ये सिर्फ सरकार के खिलाफ किसानों को भड़काने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं। यादव ने कहा कि अपनी सियासत चमकाने की नौटंकी में ‘कांग्रेस के युवराज’ किसानों का इस्तेमाल न करें। किसानों की भावनाओं से खेलना बंद करें। किसानों की हर समस्या का हल सरकार के पास है। बातचीत के माध्यम से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान हो जाता है। कृषि सुधार कानून पर भी किसानों को कोई भ्रम है, तो वह बातचीत से ही दूर होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पश्चिम रेलवे : लॉकडाउन में अब तक 891 पार्सल विशेष ट्रेनों का परिचालन

Sun Feb 14 , 2021
मुंबई। पश्चिम रेलवे की विशेष पार्सल ट्रेनें अत्‍यावश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति जारी रखने के लिए पूरे देश में लगातार चल रही हैं और लॉकडाउन में अभी तक पश्चिम रेलवे ने 891 विशेष पार्सल ट्रेनें चलाई हैं। इसी क्रम में 12 फरवरी, 2021 को पश्चिम रेलवे के बांद्रा टर्मिनस से जम्‍मू तवी और राजकोट से कोयम्‍बटूर […]