विदेश

गाजा की तरह लेबनान में भी सुरंगों का जाल, हिज्बुल्लाह का खतरनाक प्लान

नई दिल्ली: हमास की तरह हिज्बुल्लाह ने भी पूरी प्लानिंग के साथ इजराइल से मुकाबला करने की तैयारी कर रखी है. गाजा की तरह ही हिज्बुल्लाह लेबनान में सुरंगों का जाल बिछा रखा है. हमले से बचने के लिए हिज्बुल्लाह ने सुरंगें बनाई. सुरंगों में कई गुप्त रास्ते बनाएं. हिज्बुल्लाह ने इजराइली सैनिकों को घेरने की तैयारी कर रखी है. इन सुरंगों में उसने हथियारों का जखीरा जमा किया है.

बेरूत से 3 किलोमीटर तक सुरंगों का जाल बिछा है. इजराइली सेना ने 2018 की जंग में इन सुरंगों को तबाह कर दिया था. बता दें कि लेबनान के इस अतिरिक्त सुरंग नेटवर्क का उद्देश्य इजराइल के खिलाफ युद्ध के दौरान अपने सैनिकों की गुप्त आवाजाही को तेज और सक्षम करना है.


हमास का सुरंग नेटवर्क इजराइल के लिए सबसे बड़ा खतरा
बता दें कि हमास सुरंगों के सहारे इजराइल से युद्ध लड़ रहा है. बताया जाता है कि हमास के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सुरंग नेटवर्क है. हमास का सुरंग नेटवर्क इजराइल के लिए सबसे बड़ा खतरा है. अगर इजराइल गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन करता है तो उसे भी इसका माकूल जवाब मिल सकता है. हमास के लड़ाके इस सुरंग के जरिए इजराइली सेना के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं इसलिए इजराइल लगातार हमास के हथियार डिपो और सुरंग पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है, जिससे उसका सुरंग नेटवर्क ध्वस्त हो जाए.

इजराइल हमास की जंग में हिजबुल्लाह की एंट्री
बता दें कि हमास हमले के बाद से इजराइल से जारी जंग में हिजबुल्लाह की भी एंट्री हो गई. उसने इजराइली सैन्य ठिकानों और इजराइल के कई शहरों पर ताबड़तोड़ हमले किए. हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने इजराइल में दर्जनों एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें, रॉकेट और मोर्टार दागे. उत्तरी इजराइल में हिजबुल्लाह के कई ड्रोन भी पकड़े गए हैं.

Share:

Next Post

राऊ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मधु वर्मा ने दाखिल किया नामांकन | Bharatiya Janata Party candidate Madhu Verma filed nomination from Rau Assembly.

Thu Oct 26 , 2023