बड़ी खबर

नाबालिग लड़कियों से दुष्‍कर्म मामले में लिंगायत महंत शिवमूर्ति मुरुगा अरेस्‍ट, कर्नाटक पुलिस ने की कार्रवाई

नई दिल्ली । नाबालिग लड़कियों (minor girls) से जुड़े यौन उत्पीड़न मामले (sexual harassment cases) में आरोपी लिंगायत मठ के महंत शिवमूर्ति मुरुघा शरणारु (Mahant Shivamurthy Murugha Sharanaru) को कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में लिंगायत संत शिवमूर्ति मुरुघा शरणारु के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बांद महंत को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जा रहा है। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में भी पेश किया जाएगा।

शरणारु की गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले गुरुवार को कर्नाटक पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। शिवमूर्ति मुरुघा शरणारु कर्नाटक के चित्रदुर्ग में लिंगायत मठ के प्रमुख महंत हैं। महंत की गिरफ्तारी की मांग की लेकर राज्य में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे थे, जिसके बाद पुलिस और राज्य सरकार पर दबाव और बढ़ गया था। चुनावी राज्य में राजनीतिक दल शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू के खिलाफ आरोपों पर फूंक-फूंककर कदम उठा रहे हैं।

अग्रिम जमानत पर सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित
चित्रदुर्ग की एक स्थानीय अदालत ने गुरुवार को मठ के प्रमुख महंत शिवमूर्ति मुरुगा शरणारु की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी है। अधिवक्ताओं के एक समूह ने कर्नाटक हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर दावा किया है कि नाबालिग लड़कियों के कथित यौन शोषण मामले में चित्रदुर्ग स्थित मुरुगा मठ के शिवमूर्ति मुरुगा स्वामी के खिलाफ जांच ‘निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से नहीं की जा रही है।


‘आने वाले दिनों में सब कुछ पता चल जाएगा’
मठ के प्रशासनिक अधिकारी एस. के. बसवराजन ने गुरुवार को कहा कि वह महंत शिवमूर्ति मुरुगा शरणारु के खिलाफ किसी साजिश में शामिल नहीं हैं और उन्होंने बच्चों की रक्षा करने की कोशिश कर अपना कर्तव्य निभाया है। मठ के अधिकारियों ने पूर्व विधायक बसवराजन और उनकी पत्नी पर महंत के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था। राज्य के सीएम बसवराजन बोम्मई ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सभी को सब कुछ पता चल जाएगा और अगर बच्चे सही हैं, तो उन्हें न्याय मिलेगा।

एससी-एसटी एक्ट भी जोड़ा गया
महंत ने सोमवार को अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर की थी, लेकिन उनके खिलाफ मंगलवार को एससी-एसटी एक्ट के तहत अतिरिक्त आरोप भी जोड़े गए, क्योंकि दो पीड़ितों में से एक अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय की है। अदालत ने पहले पॉक्सो अधिनियम के तहत जमानत याचिका पर आपत्तियों को लेकर बाल संरक्षण इकाई को नोटिस जारी किया था।

पुलिस ने कल तक का मांगा है समय
अब एससी-एसटी एक्ट के तहत अतिरिक्त आरोप शामिल किए जाने की पृष्ठभूमि में जमानत याचिका पर अब पुलिस (अभियोजन) की आपत्तियां भी जरूरी हो गई हैं। पुलिस ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराने के लिए कल का समय मांगा है। इसके बाद ही अदालत अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। चित्रदुर्ग पुलिस ने इस सप्ताह की शुरुआत में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए दो पीड़िताओं को पेश किया था।

क्या है पूरा मामला?
इस मामले में महंत के अलावा पांच और व्यक्ति आरोपी हैं, जिनमें मठ के छात्रावास का एक वार्डन भी शामिल है। ऐसा आरोप है कि मठ द्वारा संचालित स्कूल में पढने और छात्रावास में रहने वाली 15 और 16 वर्ष की दो लड़कियों का यौन-उत्पीड़न जनवरी 2019 से लेकर जून 2022 तक किया गया था।

Share:

Next Post

Renault ने लॉन्‍च किए Kiger, Triber और Kwid के लिमिटेड एडिशन वर्जन, जानें कीमत व फीचर्स

Fri Sep 2 , 2022
नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Renault India ने Kiger, Triber और Kwid का नया लिमिटेड एडिशन वर्जन लॉन्च किया है। वाहन निर्माता ने इनका नाम फेस्टिव लिमिटेड एडिशन (LE) रखा है। इन कारों में रेगुलर Kiger, Triber और Kwid की तुलना में सिर्फ कॉस्मेटिक अपग्रेड मिलता है। यह सिर्फ एक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा […]