खेल

लियोनेल मेसी ने एक फुटबाल क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल, पेले के रिकार्ड को तोड़ दिया

बार्सिलोना: स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने एक फुटबाल क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में ब्राजील के स्टार पेले के रिकार्ड को तोड़ दिया है। मेसी ने स्पेनिश लीग में वालोडोलिड के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया है। इस मैच में बार्सिलोना को 3-0 से जीत मिली। मेसी के अब बार्सिलोना के लिए 644 गोल हो गए हैं। मेसी ने 17 सीजन में 749 मैच खेले हैं। पेले ने ब्राजील के सांतोस के लिए खेलते हुए 643 गोल किए थे।

मेसी ने मैच के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैंने जब फुटबाल खेलना शुरू किया था तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कोई रिकार्ड तोडूंगा, खासकर इस रिकार्ड के बार में तो नहीं जो मैंने आज बनाया।” उन्होंने लिखा, “मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरी इतने वर्षों में मदद की, मेरे टीम के साथी, मेरा परिवार, मेरे दोस्त और वो सभी जिन्होंने हर दिन मेरा समर्थन किया।”

मेसी ने जब पेले के रिकार्ड की बराबरी की थी तब ब्राजीलियाई स्टार ने उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि वह मेसी का काफी सम्मान करते हैं। 1974 में सांतोस के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले पेले को फुटबाल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है।

Share:

Next Post

दिल्ली दंगाः जेल में बंद ताहिर हुसैन को मिली धन शोधन मामले में दायर चार्जशीट की कॉपी

Wed Dec 23 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली दंगों के मामले में जेल में बंद ताहिर हुसैन को मनी लांड्रिंग के मामले में दायर चार्जशीट की प्रति उपलब्ध करा दी गई है। बुधवार को ताहिर हुसैन और अमित गुप्ता ने पेशी के बाद दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट को ये बातें बताई। उसके बाद एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने आरोप तय करने के […]