भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

फिल्म बनाने के लिए परफेक्ट जगह है खजुराहो: किरण आचार्य

छतरपुर। जिले की पर्यटन नगरी खजुराहो में चल रहे खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने आई गुजराती फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री किरण आचार्य ने बुधवार को महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से खजुराहो फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से परफेक्ट जगह है। महोत्सव में लोकगीतों की प्रस्तुति देकर बुंदेली गीतों के सम्राट स्व. देशराज पटैरिया को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर समाजसेवा के क्षेत्र में उपमा त्रिपाठी, कृषि के क्षेत्र में बृजकिशोर श्रीवास्तव तथा पत्रकारिता में हरिओम खरे के योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
अभिनेत्री किरण आचार्य ने कहा कि यहां की शानदार लोकेशन के साथ-साथ यहां के लोग भी मिलनसार हैं। यहां आवागमन की सभी सुविधाएं हैं जिस कारण अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं सहित उनकी टीम को आने-जाने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बुंदेली फिल्मों की बढ़ रही लोकप्रियता के लिए कहा कि खजुराहो फिल्म महोत्सव के कारण ही आज बुंदेली फिल्मों को पूरे देश में देखा जा रहा है। खजुराहो फिल्म महोत्सव ही वह पहला मंच है जिसने बुंदेली फिल्मों की ख्याति मुंबई तक पहुंचाई है। उक्त आयोजन के चलते निश्चित रूप से ही बुंदेली फिल्मों को महत्व मिल रहा है और इस क्षेत्र के कलाकारों को अवसर दिए जा रहे हैं। अभिनेत्री किरण आचार्य ने महोत्सव के आयोजक अभिनेता राजा बुंदेला की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से उनके द्वारा आयोजित यह महोत्सव और टपरा टॉकीज कॉन्सेप्ट सराहनीय है।
Share:

Next Post

लियोनेल मेसी ने एक फुटबाल क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल, पेले के रिकार्ड को तोड़ दिया

Wed Dec 23 , 2020
बार्सिलोना: स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने एक फुटबाल क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में ब्राजील के स्टार पेले के रिकार्ड को तोड़ दिया है। मेसी ने स्पेनिश लीग में वालोडोलिड के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया है। इस मैच में बार्सिलोना को 3-0 से जीत मिली। मेसी के अब बार्सिलोना के […]