इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर से अवैध रूप से ड्राय स्टेट गुजरात में भेजी जा रही शराब

  • बाईपास से लगी शराब दुकानों से एक बिल्टी पर भरी जा रही दो से तीन गाड़ियां
  • अग्निबाण के हाथ लगे इस घपले से जुड़े अहम वीडियो

इंदौर। ड्राय स्टेट गुजरात में इंदौर से भारी मात्रा में अवैध तरीके से शराब सप्लाई होने की आशंका है। कई शराब ठेकेदारों की सांठगांठ के चलते यह सब हो रहा है। यहां एक लाइसेंस पर दो से तीन गाड़ियां भरी जा रही है जिसकी जानकारी अग्निबाण को मिली है। शंका तब बढ़ जाती है जब बाईपास स्थित कुछ दुकानों से शराब वाहनों में भरकर ले जाई जाती है। आबकारी अधिकारी भी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं जो कि कई आशंकाओं को जन्म देता है।

पिछले दिनों धार जिले के गंधवानी में लाखों रुपए की बियर पुलिस ने जप्त की थी। उस मामले में जांच के दौरान कई चौंकाने वाली बातें सामने आई। जप्त की गई बियर की पेटियों में इंदौर के भी कई ठेकेदारों के नाम से अलॉट पेटियों के बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी मिली है।


सूत्रों की माने तो शहर के लसूडिया मोरी और लसूडिया क्षेत्र की दुकान के ठेकेदार महेश कुमार राय, राऊ के ठेकेदार मनजीत सिंह भाटिया, सिमरोल के वृंदावन ग्रुप, खंडवा नाका स्थित सपना ठाकुर की दुकान और मानपुर के ठेकेदार सिद्धार्थ जायसवाल की दुकान के लिए वेयरहाउस से बीयर की पेटियां अलॉट की गई थी। इसके अलावा आसपास के कुछ जिलों के ठेकेदारों के नाम से भी बियर की पेटियां अलॉट की गई थी मगर उन्हें नहीं मिली जिससे आशंका बढ़ गई है कि इसकी अवैध रूप से गुजरात में तस्करी कर दी गई। हैरानी की बात तो यह है कि इतना बड़ा कंसाइनमेंट जिन ठेकेदारों के नाम पर अलॉट हुआ था उन्हें ना मिलते हुए यह गंधवानी में पकड़ा गया। हालांकि इस मामले में गंधवानी पुलिस की जांच जारी है।

इंदौर में आबकारी अधिकारियों की बैठक बुलाई
इंदौर से धार होते हुए अवैध रूप से शराब ड्राई स्टेट गुजरात को सप्लाई करने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने शहर के विभिन्न आबकारी सर्कल के अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में सर्कल के अधिकारियों को सजग रहने और उनके क्षेत्र में आने वाली शराब दुकानों के भंडारण की जानकारी लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया है। 2 दिन पहले तक ज्यादातर दुकानों में शराब की बोतलें बिना स्कैन किए ही ग्राहकों को बेच दी जाती थी लेकिन अभी देखने में आया है कि लगभग सभी दुकानों में शराब की बोतलों को स्कैन करके ही बेचा जा रहा है। शराब ठेकेदारों में भय का माहौल बना हुआ है कि कहीं भंडारण में अनियमितता पाए जाने पर उन पर कार्यवाही ना हो जाए।

Share:

Next Post

2000 के नोट से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे यहां, जानिए कैसे और कहां बदल सकते हैं नोट

Fri May 19 , 2023
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है। RBI ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है। जिनके पास 2000 रुपये के नोट हैं उनके मन में कई सवाल चल रहे हैं आखिर वे इस […]