इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आरई-2 में बाधक 51 परिवारों की सूची और की चस्पा

निगम ने दावे-आपत्तियां बुलवाईं, 400 से अधिक परिवारों को फ्लैट उपलब्ध भी कराए

इंदौर। प्राधिकरण के साथ नगर निगम आरई-2 का निर्माण कर रहा है। कल 413 प्रभावितों में से 200 से अधिक को लॉटरी के जरिए नीलगिरि परिसर सनावदिया में निर्मित फ्लैट आवंटित भी किए गए। वहीं स्कंधधाम नामक कॉलोनी के सर्वे के बाद 51 परिवार और निवासरत पाए गए। उनकी सूची भी बस्ती में चस्पा कर दी है।मास्टर प्लान की आरई-2 सडक़ सालों बाद निर्मित हो रही है, जिसका एक हिस्सा प्राधिकरण ने बनाया। आरई-2 के निर्माण में बाधक कॉलोनियों-बस्तियों के रहवासियों का व्यवस्थापन भी किया जा रहा है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि तीन बस्तियों पीपल्याकुमार कांकड़, पंचमुखी हनुमान और शिवदर्शन नगर के 413 प्रभावित रहवासियों को लॉटरी के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना में बने आवास आवंटित किए जा रहे हैं।


कल लॉटरी के जरिए सिटी बस ऑफिस में आवास  आवंटन शुरू किया। अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा के मुताबिक इस सडक़ के निर्माण में बाधक स्कंधधाम कॉलोनी का भी प्राथमिक सर्वेक्षण हो चुका है और 51 परिवार निवासरत पाए गए, जिसकी सूची संबंधित बस्ती में चस्पा कर दी गई है, वहीं झोनल कार्यालय सरदार वल्लभभाई पटेल झोन क्र. 19 के अलावा पालिका प्लाजा फेज-2 एमटीएच कंपाउंड में प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय में देखी जा सकती है और 7 दिन में दावे-आपत्ति भी मय दस्तावेजों के प्रस्तुत की जा सकती है।

 

Share:

Next Post

INDORE : नशे के शिकार बेच देते हैं केबल चुराकर कॉपर

Sat Apr 2 , 2022
निगम को ठप होने वाली लाइटें बार-बार करना पड़ती हैं चालू, तीन थानों में दर्ज करवाना पड़ी एफआईआर, एक सिरफिरे को पकड़ा भी इंदौर। चैम्बरों के ढक्कन, लोहे की जालियों से लेकर अन्य तमाम सामग्रियां नशे के शिकार (drug addicts) फुटपाथी, भिखारियों और अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा चुराकर कबाडिय़ों को बेच दी जाती है। अभी […]