बड़ी खबर

Live : देश में कोरोना टीकाकरण का आरंभ, सीरम के CEO अदार पूनावाला ने भी ली वैक्सीन

नई दिल्ली। भारत में आज दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत की है। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे ही दिन के लिए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने कहा था कि मानव जब जोर लगाता है तो पत्थर पानी बन जाता है।

वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लेने दिल्ली के सीएम केजरीवाल दिल्ली के LNJP अस्पताल पहुंचे। केजरीवाल ने कहा कि आज से देशभर में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो रही है। दिल्ली में 81 जगहों पर वैक्सीनेशन साइट हैं। वैक्सीनेशन ड्राइव बहुत अच्छे से चल रहा है।


सीएम ने कहा कि अबतक जिन्हें टीका लगा उनसे मेरी बात हुई है, किसी को कोई परेशानी नही है। सीएम ने कहा कि दिल्ली में रोजाना 8100 लोगों को टीका लगेगा। एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी तरफ की अफवाह में ध्यान न दें, वैक्सीन सेफ हैं। अंत मे कोरोना से छुटकारा मिलेगा। लेकिन वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सीएम ने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली में 1000 सेंटर तक बनाये जाएंगे।


देश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने पर सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला ने कहा है कि वे भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए गर्व का विषय है कि कोविशील्ड इस टीकाकरण अभियान का हिस्सा है। मैंने अपने कर्मचारियों के साथ खुद भी वैक्सीन लिया है।

Share:

Next Post

खराब शॉट खेलकर आउट रोहित, ट्विटर पर फैन्स ने जमकर लताड़ा

Sat Jan 16 , 2021
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और निर्णायक टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन के टी ब्रेक भारत की टीम ने अपनी पहली पारी में दो विकेट गंवा दिए हैं। पैट कमिंस ने शुभमन गिल (7) के रूप […]