देश

बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के LIVE दर्शन आज से शुरू, जानें कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन आरती

डेस्क। बाबा बर्फानी की श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) इस साल कोविड की वजह से रद्द कर दी गई है लेकिन आप आज यानी 28 जून से बाबा बर्फानी की पूजा-आरती का लाइव प्रसारण (Live Broadcast) देख सकते हैं. हर साल होने वाली अमरनाथ यात्रा इस साल केवल प्रतीकात्मक (Symbolic) होगी, लेकिन गुफा के अंदर मंदिर में सभी पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान (Religious Rituals)किए जाएंगे. इस साल अमरनाथ यात्रा 28 जून से 22 अगस्त 2021 तक होनी थी लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा रद्द कर दी गई है.

आरती का प्रसारण 28 जून से 22 अगस्त तक रोजाना होगा, सुबह 6 बजे और शाम 5 बजे आरती का प्रसारण होगा कि 30-30 मिनट का कार्यक्रम होगा. इसका प्रसारण श्राइन बोर्ड की वेबसाइट और विशेष रूप से भक्तों के लिए समर्पित ऐप पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. जिसका प्रसारण MH1 चैनल पर किया जाएगा.आरती बोर्ड के मोबाइल ऐप के माध्यम से भी देखी जा सकेगी, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

संतों को कोरोना नियम का पालन करने की सलाह
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अधिकारियों को व्यवस्था करने का निर्देश दिया ताकि भक्त गुफा मंदिर में सुबह और शाम की ‘आरती’ में भाग लें सकें. लाइव प्रसारण के जरिए ये आरती उन्हें कोरोना खतरे से दूर रहने में मदद करेगी. उन्होंने प्रथम पूजा और सम्पूर्ण पूजा जैसे महत्वपूर्ण और पवित्र दिनों में कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता पर भी बल दिया.

उन्होंने आगे कहा कि आरती करने के लिए पवित्र गुफा में जाने वाले संतों को कोविड -19 नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. आरती को देखते हुए तीन लंगर लगाने की व्यवस्था भी हो चुकी है. एक लंगर बालटाल और दो लंगर पवित्र गुफा स्थल पर लगाए गए हैं. भले ही यात्रा नहीं हो रही है लेकिन दो महीने तक सिर्फ प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी ही सक्रिय नहीं रहेंगे बल्कि सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे. पवित्र गुफा में 56 दिन तक पूजा अर्चना होनी है.

Share:

Next Post

कोविड-19 वैक्सीन से दिल में सूजन का हो सकता है खतरा, स्टडी से सामने आई ये जानकारी

Mon Jun 28 , 2021
देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन के कारण कोरोना वायरस की दूसरी लहर घटती दिखाई दे रही है. इसके चलते वैक्सीनेशन के बाद लोगों में हल्का बुखार, थकान, कमजोरी (weakness) जैसे सामान्य साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं. लेकिन कोविड वैक्सीन (covid vaccine) को लेकर कई लोग अभी इसे लगवाने से डर रहे हैं. ऐसे में […]