बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

लोकसभा चुनावः चौथे चरण में मप्र की आठ सीटों पर 74 उम्मीदवार मैदान में

– 16 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए

भोपाल (Bhopal)। लोकसभा निर्वाचन-2024 (Lok Sabha Election-2024) के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चौथे चरण (fourth phase) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आठ संसदीय क्षेत्रों (Eight parliamentary constituencies) के लिये भरे गये नाम निर्देशन पत्रों की वापसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 74 अभ्यर्थी (74 candidates) अंतिम रूप से चुनाव मैदान में हैं। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन सोमवार को 16 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए हैं। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी।


उन्होंने बताया कि चौथे चरण में मध्य प्रदेश के आठ संसदीय क्षेत्रों – देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खण्डवा के लिए 13 मई को मतदान होना है। इन क्षेत्रों में संवीक्षा के बाद 90 अभ्यर्थी चुनाव मैदान थे। इनमें से नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को 16 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए हैं। इनमें लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-21 देवास (अजा) में एक अभ्यर्थी, क्रमांक-24 रतलाम (अजजा) में एक अभ्यर्थी, क्रमांक-25 धार (अजजा) में एक अभ्यर्थी, क्रमांक-26 इंदौर में नौ अभ्यर्थियों, क्रमांक-27 खरगोन (अजजा) में एक अभ्यर्थी एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.- 28 खंडवा में तीन अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लिये हैं।

राजन ने बताया कि नाम वापसी के बाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-21 देवास (अजा) में आठ अभ्यर्थी, क्रमांक-22 उज्जैन (अजा) में नौ अभ्यर्थी, क्रमांक-23 मंदसौर में आठ अभ्यर्थी, क्रमांक-24 रतलाम (अजजा) में 12 अभ्यर्थी, क्रमांक-25 धार (अजजा) में सात अभ्यर्थी, क्रमांक-26 इंदौर में 14 अभ्यर्थी, क्रमांक-27 खरगोन (अजजा) में पांच अभ्यर्थी एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-28 खंडवा में 11 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में रह गये हैं। इन अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं।

Share:

Next Post

मप्रः डभौरा नगर परिषद संविलयन मामले में संयुक्त संचालक समेत 6 कर्मचारी निलंबित

Tue Apr 30 , 2024
– सरकार को दो करोड़ का आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप भोपाल (Bhopal)। रीवा जिले (Rewa District) की डभौरा नगर परिषद (Dabhaura Municipal Council) में पंचायत कर्मियों के संविलियन (merger of Panchayat workers) के मामले में गड़बड़ी (Irregularities) पर नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने रीवा में पदस्थ संयुक्त संचालक समेत छह अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित […]