क्राइम जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

लोकायुक्त ने एक लाख की रिश्वत लेते तहसीलदार को किया गिरफ्तार

पन्‍ना । सागर लोकायुक्त पुलिस ने पन्‍ना के रेस्टहाउस अजयगढ़ में तहसीलदार को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार रेस्टहाउस अजयगढ में बुधवार सुबह अफरातफरी का माहौल बन गया लोग कुछ समझ पाते तब तक राजेश खेड़े डीएसपी लोकायुक्त सागर टीम ने रेस्टहाउस के कमरा नंबर 03 में छापा मार के उमेश तिवारी प्रभारी तहसीलदार अजयगढ़ को कुलदीप मिश्रा उर्फ अंकित मिश्रा से एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।



बताया जा रहा है कि कुलदीप मिश्रा रेस्ट हाउस पहुंचा उमेश तिवारी के कमरे को खटखटा के खुलवाया और एक लाख रुपये उनको रिश्वत दी। पूर्व से तैनात लोकायुक्त सागर की टीम ने छापा मार के मौके पर पकड़ लिया। कुलदीप मिश्रा ने बताया कि मेरा एक प्लाट में काम चल रहा था जो रजिस्ट्री व पट्टे का था जिस पर आवश्यक परेशान करते हुए एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत मेने लोकायुक्त को ऑडियो क्लिप सहित कई थी। मेरी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए लोकायुक्त ने एक लाख रुपये लेते हुए उसमें केमिकल लगा कर मुझे दिए थे जो मैने सुबह जाकर दिए उसके बाद मेरे पीछे आकर लोकायुक्त पुलिस टीम ने तहसीलदार को रंगेहाथ पकड़ लिया।

वही उमेश तिवारी का कहना है कि मेरे कमरे में आकर कुलदीप मिश्रा द्वारा मेरे बेड पर एक लाख रुपये लाकर रख दिये थे। मैंने इससे कोई रिश्वत नही मंगाई। मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। बहरहाल कुछ भी हो सागर लोकायुक्त पुलिस टीम ने उमेश तिवारी को पकड़ कर रेस्टहाउस से थाना अजयगढ़ ले गई, जहां पर कार्यवाही की। वही डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि इनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है व हर आरोपित ये कहता है कि मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। देर शाम तक कार्यवाही जारी थी इनको न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। एजेंसी

Share:

Next Post

दुष्कृत्य पीडि़ता के परिजनों से मिले आईजी

Wed Jan 20 , 2021
बैतूल। एक नाबालिग 13 वर्षीय किशोरीके साथ एक अधेड़ द्वारा किए गए दुष्कृर्म के बाद मौत के नींद सुलाने के कृत्य के मामले में घटना के दूसरे दिन बुधवार को होशंगाबाद रेंज के आईजी एसपी के साथ सारनी पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी जेएस कुशवाह-एसपी सिमाला प्रसाद ने पीडि़तों के […]