इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर कलेक्टर कार्यालय के जनजाति विभाग में लोकायुक्त की दबिश, कर्मचारी को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने सोमवार को इंदौर कलेक्टर कार्यालय (Indore Collector Office) स्थित जनजाति विभाग (Tribal Department) में एक महिला कर्मचारी (female employee) को 50 हजार रुपये की रिश्वत (bribe of 50 thousand rupees) लेते पकड़ा है। महिला कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 उमा मर्सरोले के साथ क्षेत्र संयोजक विजयकुमार जायसवाल पर भी कार्रवाई हुई है।

रानीबाग मेन खंडवा रोड निवासी विक्रम सिंह गेहलोत ने इसकी शिकायत की थी। गेहलोत ने श्री कृष्णा एवेन्यू थर्ड फेज एबी रोड स्थित अपना हास्टल वर्ष 2015 से 2023 तक जनजातीय कार्य विभाग को किराए पर दिया था। यहां विभाग का जूनियर कन्या छात्रावास चल रहा था। 23 अप्रैल को गेहलोत ने हास्टल खाली करवा लिया था।


किराए के एवज में मांगी रिश्वत
गेहलोत ने विभाग से किराय वृद्धि का एरियर करीब 11 लाख रुपये मांगा। इस पर विभाग के क्षेत्रीय संयोजक विजय जायसवाल एवं सहायक ग्रेड-2 उमा मर्सकोले ने उस राशि में से 15 प्रतिशत राशि रिश्वत के रूप में मांगी। इस पर गेहलोत ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

रुपये लेकर अलमारी में रखे
इसके बाद आरोपितों की पकड़ने की योजना बनाई। फरियादी गेहलोत और मंडल संयोजक के बीच 50 हजार रुपये देना तय हुआ। इस पर सोमवार को फरियादी गेहलोत क्षेत्रीय संयोजक से मिलने पहुंचे। उस समय विजय जायसवाल कार्यालय में नहीं था। उसने कहा कि वह रुपये उमा मर्सकोले को दे दें। उमा ने ये रुपये अपनी सरकारी अलमारी में रख लिए। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम पहुंच गई और रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।

Share:

Next Post

जयपुर एयरपोर्ट से सफर करना होगा महंगा! UDF चार्ज में तगड़ी बढ़ोतरी की तैयारी

Mon Apr 15 , 2024
जयपुर: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई यात्रा अब महंगी होने जा रही है. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों पर लगने वाले टैक्स UDF को दोगुना करने की तैयारी कर ली है. यूडीएफ यानी यूजर डवलपमेंट फीस के तौर पर इसे वसूला जाता है. वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले हर यात्री से 465 रुपये […]