बड़ी खबर

किसानों के संसद कूच के कारण नोएडा में लगा लंबा जाम


नोएडा । किसानों के संसद कूच के कारण (Due to Farmers’ March to Parliament) नोएडा में (In Noida) लंबा जाम लगा (Long Jam) । किसानों के संसद कूच को लेकर नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के नीचे बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। ग्रेटर नोएडा से नोएडा और दिल्ली की तरफ जाने वाली गाड़ियों को चेक किया जा रहा है और फिर आगे जाने दिया जा रहा है।


पुलिस की कार्रवाई के चलते नोएडा से ग्रेटर नोएडा हाईवे पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है। चिल्ला बॉर्डर पर भी दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस की फोर्स तैनात है। एतिहात के तौर पर चिल्ला बॉर्डर पर फिलहाल बैरिकेडिंग की गई है और वहां से निकलने वाली हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है।

किसानों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर वह लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और आज संसद का घेराव करने वह दिल्ली जरूर पहुंचेंगे। वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी पूरी तरीके से मुस्तैद है और साफ तौर पर किसानों को यह कह दिया गया है कि आपको दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा।

Share:

Next Post

MP विधानसभा में गूंजे ये गंभीर मुद्दे, सदन में छाया रहा हरदा, पढ़िए क्या-क्या हुई बहस

Thu Feb 8 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश के विधानसभा सत्र (Madhya Pradesh assembly session) का आज दूसरा दिन रहा. हरदा हादसे (Harda accident) को लेकर सदन में हंगामा बना रहा. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) के साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) का बयान सामने आया है. इस मुद्दे पर […]