बड़ी खबर

लोकसभा लाइवः चीन की जासूसी पर कांग्रेस ने दिया स्थगन प्रस्ताव

  • लोकसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित

नई दिल्ली। चीन की तरफ से वीवीआईपी लोगों की जासूसी को लेकर कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव दिया है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि हम सीमा पर तनाव और जासूसी को लेकर सदन में सरकार के सामने सवाल उठाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को चीन का रूख साफ करना चाहिए। भारत की जासूसी होना गंभीर विषय है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लद्दाख को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है।

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिडला ने प्रणब मुखर्जी के जीवनकाल के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनके कार्य हमें आगे भी प्रेरित करते रहेंगे। प्रणब मुखर्जी की 84 साल की उम्र में राजधानी दिल्ली में निधन हो गया था।

Lok Sabha Live: प्रश्नकाल हटाने पर अधीररंजन बोले-ये लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश

इसके पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय होंगे, अनेक विषयों पर चर्चा होगी और हम सबका अनुभव है कि लोकसभा में जितनी ज़्यादा चर्चा होती है उतना सदन को, विषय वस्तु को और देश को भी लाभ होता है। इस बार भी उस महान परम्परा में हम सब सांसद भी वेल्यू एडिशन करेंगे, ये हम सबका विश्वास है।

लद्दाख में चीन से सीमा विवाद पर पीएम मोदी ने कहा, ‘’हमारी सेना के वीर जवान हिम्मत के साथ, जज्बे के साथ, बुलंद हौसलों के साथ, दुर्गम पहाड़ियों में डटे हुए हैं। कुछ समय के बाद बर्फबारी भी शुरू होगी. ऐसे में पूरा सदन एक भाव से अपने वीर सैनिकों के साथ खड़ा है।

सत्र शुरू होने से ठीक पहले मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हिन्दी दिवस पर शुभकामनाएं दी। मोदी ने कहा कि इस अवसर पर हिन्दी के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को मेरा हार्दिक अभिनंदन. पीएम मोदी ने कहा कि जबतक कोरोना वायरस की कोई दवाई नहीं आ जाती तबतक कोई ढिलाई न बरतें।

प्रधानमंत्री बोले- सदन एक भाव से जवानों के साथ खड़ा है, लोकसभा की कार्यवाही शुरू

Share:

Next Post

अनुष्का शर्मा ने बेबी बंप की तस्वीर शेयर की, जानिए क्या रहा विराट का रिएक्शन

Mon Sep 14 , 2020
मुंबई। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि अपने भीतर जीवन के सृजन का अनुभव करने से बढ़कर कोई और चीज वास्तविक नहीं हो सकती। अभिनेत्री ने अगस्त में घोषणा की थी वह गर्भवती हैं। जाने-माने क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नये सीजन के लिए दुबई […]