इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लूट की Rehearsal, व्यापारी बना लुटेरा, पुलिस बनी व्यापारी

 


इंदौर। जेल रोड (Jail Road) के समीप व्यापारी (Merchant) से हुई 14 लाख की लूट के मामले में एसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना की रिहर्सल (Rehearsal) कराई। इस दौरान जिसके साथ लूट हुई थी, उसे कहा कि हमें पूरी घटना एक बार फिर से दोहराकर बताओ।


रानीपुरा (Ranipura) में कपड़े की दुकान चलाने वाला महेश तोषवानी (Mahesh Toshwani) निवासी स्नेहलतागंज (Snehalatganj) एक्टिवा से घर जा रहा था। एक्टिवा की डिक्की में 14 लाख रुपए थे। जेल रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास दो बदमाशों ने व्यापारी को रोका और कहा कि तुम एक्सीडेंट कर आए हो। इसके बाद एक बदमाश ने गाड़ी की चाबी निकाल ली, जबकि दूसरा व्यापारी से विवाद करने लगा। जिसने चाबी निकाली उसने डिक्की खोलकर उसमें रखे रुपए उड़ा दिए और फिर पुलिस के पास चलने का कहकर दोनों भाग गए। सूचना के बाद एसपी आशुतोष बागरी भी पहुंचे। व्यापारी से पूरी वारदात की रिहर्सल करवाई। इस दौरान एसपी ने व्यापारी को कहा कि मान लो हमारा एक पुलिसवाला दुकान से एक्टिवा पर रुपए लेकर आ रहा है। लुटेरों ने मौके पर क्या किया वह हमारे पुलिसवाले के साथ करके दिखाओ। फिर व्यापारी ने पूरी वारदात को दोहराते हुए पहले पुलिसवाले को रोका और विवाद करते हुए उसे धक्का मारा। फिर बताया कि दूसरे लुटेरे ने डिक्की से कैसे रुपए निकाले। पुलिस ने मामले में फुटेज भी निकाले हैं। व्यापारी से पूछताछ की जा रही है कि यह रुपए कहां से आए। कुछ नौकरों से भी पुलिस ने पूछताछ की।

 

Share:

Next Post

मौर्या हिल्स पर बंगलों के साथ धड़ल्ले से अवैध खुदाई भी

Wed Mar 24 , 2021
अग्निबाण भंडाफोड़ पार्ट-2… प्रशासन करेगा कार्रवाई… नगर तथा ग्राम निवेश भी दी गई अनुमतियों को रोकेगा इन्दौर। फार्म हाउस (Farm House) की कालोनी मौर्या हिल्स (Maurya Hills) का फर्जीवाड़ा अग्निबाण ने उजागर किया, उसके बाद नगर तथा ग्राम निवेश और नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा भी अब कार्रवाई शुरू की जा रही है। लो डेंसिटी […]