बड़ी खबर

EVM नहीं, कालेधन की वजह से हारे; MP में कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग बयान

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) की करारी हार हुई है. इस हार के बाद कांग्रेस नेताओं के भीतर ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कोई EVM हैक की बात कर रहा है तो कोई काले धन की. इस तरह कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath)ने कहा है कि उन्हें एक विधायक ने कहा कि उन्हें खुद के गांव में 50 वोट भी नहीं मिले, ये कैसे हो सकता है.

कमलनाथ ने कहा है कि हार के कारण जानने के लिए अभी सबसे चर्चा कर रहे हैं. हारे और जीते हुए उम्मीदवारों को बुलाया है. उनसे चर्चा करके उनसे बात करके इसका एनालिसिस करेंगे. वहीं, ईवीएम हैक होने को लेकर पार्टी नेताओं के आरोप पर कमलनाथ ने कहा कि सभी कांग्रेस प्रत्याशियों से बात करने के बाद ही इस पर कुछ कहेंगे लेकिन जनता को मालूम था कि क्या माहौल था.


एक विधायक को 50 वोट भी नहीं मिले
उन्होंने कहा कि मुझे अभी कुछ विधायक (MlA) मिले. उन्होंने कहा कि उनके गांव में उन्हें 50 वोट भी नहीं मिले हैं, आखिर यह कैसे हो सकता है? कमल नाथ के मुताबिक, एग्जिट पोल (Exit Poll) तो सिर्फ माहौल बनाने के लिए था, जिसको पहले से परिणाम पता था, उसने एग्जिट पोल बनवाया होगा.

कालेधन के कारण ये चुनाव हारी कांग्रेस
उधर, कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा कि EVM में कोई दिक्कत नहीं थी. कांग्रेस पार्टी ये चुनाव कालेधन के कारण हारी. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये उनका सोचना है. वहीं, समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अगर गठबंधन हो भी जाता तो कौन सी कांग्रेस की सरकार आ जाती. 5-6 सीट अगर आ भी जाती तो क्या हो जाता.

Share:

Next Post

चुनाव में कांग्रेस की हार से INDIA गठबंधन में हलचल, कल की बैठक स्थगित

Tue Dec 5 , 2023
नई दिल्ली: तीन राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक बुलाई थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, 6 दिसंबर को होने वाली इस बैठक में गठबंधन के कई नेता किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाते. इसलिए इस बैठक को फिलहाल के […]