बड़ी खबर

चुनाव में कांग्रेस की हार से INDIA गठबंधन में हलचल, कल की बैठक स्थगित

नई दिल्ली: तीन राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक बुलाई थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, 6 दिसंबर को होने वाली इस बैठक में गठबंधन के कई नेता किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाते. इसलिए इस बैठक को फिलहाल के टाल दिया गया है. अब यह बैठक इस महीने के तीसरे हफ्ते में होगी.

सूत्रों ने बताया कि कल होने वाली इस बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आने मे असमर्थ थे इसलिए इस बैठक को स्थगित कर दिया गया. बताया गया कि स्टालिन चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से नहीं आ सकते. वहीं नीतीश कुमार बीमार हैं जबकि ममता बनर्जी के परिवार में शादी है.


कल होगी संसदीय दल के नेताओं की कॉर्डिनेशन बैठक
बता दें कि कल यानी गुरुवार को विपक्ष गठबंधन इंडिया के संसदीय दल के नेताओं की एक कॉर्डिनेशन बैठक होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर यह बैठक शाम 6 बजे होगी. इस बैठक के बाद इस महीने के तीसरे हफ्ते में इंडिया गठबंधन के पार्टी अध्यक्षों की बैठक होंगी, जिसमें सभी पार्टियों के अध्यक्षों के आने की उम्मीद है.

तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली प्रचंड हार
बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में चार के नतीजे 3 दिसंबर को आ गए थे जबकि मिजोरम में चार दिसंबर को रिजल्ट आया था. तीन राज्यों में कांग्रेस को करारी हार मिली जबकि तमिलनाडु में उसने पूर्ण बहुमत के साथ शानदार जीत दर्ज की. मध्य प्रदेश में कांग्रेस 66, राजस्थान में 69 और छत्तीसगढ़ में 35 सीटों पर सिमट गई. इन तीनों राज्यों में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की.

Share:

Next Post

MP Election: मैं सीएम पद का दावेदार ना था और ना हूं, शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

Tue Dec 5 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विधानसभा चुनाव में बीजेपी (Bjp) ने बड़ी जीत दर्ज की है. अब राज्य (State) में मुख्यमंत्री (Chief Minister) के चेहरे को लेकर मंथन चल रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार […]