देश

PUBG पर हुआ प्यार, PAK की प्रेमिका ने प्रेमी संग नेपाल के मंदिर में रचाई शादी, जाने पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) । पबजी (PUBG) पार्टनर के प्यार (love) की खातिर पाकिस्तान (Pakistan) से आकर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाली सीमा हैदर (Seema Haider), उसके प्रेमी सचिन (Sachin) और सचिन के पिता नेत्रपाल को जिला अदालत से जमानत मिल गई है। दूसरी ओर, मामले में फिर नया खुलासा हुआ कि सीमा और सचिन ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली थी। जेवर सिविल कोर्ट जूनियर डिविजन न्यायाधीश नाजिम अकबर ने पता नहीं बदलने और देश नहीं छोड़ने की शर्त पर जमानत मंजूर कर ली।

ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान हुई दोस्ती के बाद सीमा और सचिन में प्रेम हो गया था। सीमा अपने प्रेमी से मिलने के लिए 13 मई को रबूपुरा पहुंची। पुलिस ने चार जुलाई को दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इसके बाद वकील हेमंत कृष्ण पाराशर द्वारा इनकी जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई।

अदालत ने गुरुवार को नेत्रपाल की जमानत मंजूर कर ली। शुक्रवार को सीमा हैदर और सचिन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। वकील ने उनके प्यार, सीमा के चार बच्चों और सुरक्षा का हवाला दिया। इसके बाद कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी। सचिन और सीमा शनिवार को जेल से रिहा हो जाएंगे।


एक सप्ताह होटल में रहे
दूसरी ओर, मामले में फिर नया खुलासा हुआा कि सीमा हैदर पाकिस्तान से मार्च में अपने प्रेमी सचिन से मिलने नेपाल आई थी। एक सप्ताह तक दोनों एक होटल में रुके थे। इस दौरान ही उन दोनों ने पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद सीमा ने नेपाल सीमा से भरत की सीमा में प्रवेश किया। सीमा हैदर ने साफ कहा है कि वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती।

बहन ने कहा-भाई सेना में, सीमा का इनकार
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के झूठ बोलने के पीछे का रहस्य समझ नहीं आ रहा है। सीमा हैदर ने कहा था कि उसका पति से तलाक हो चुका है, लेकिन पति ने तलाक की बात से इनकार कर दिया। सीमा हैदर ने अपने बयान में भाई के सेना में होने की बात से भी मना किया था, लेकिन एक मीडिया संस्थान से बातचीत में सीमा की बहन ने भाई के सेना में होने की जानकारी दी है।

कराची के धानी बख्श गोठ गांव में रहने वाली सीमा हैदर की बड़ी बहन ने बताया कि उनके माता-पिता तो अब इस दुनिया में रहे नहीं और छोटा भाई सेना में काम करता है। ऐसी स्थिति में उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें। सीमा हैदर की बहन ने कहा कि क्या उनकी आवाज भारत में सुनी जाएगी। उसकी बहन ने भारत जाकर कुछ बेहद बेवकूफी भरा काम किया है। वह अपील करती कि मेरी बहन को छोड़ दें। ऐसे में सवाल उठता है कि भारत आने के बाद सीमा हैदर एक के बाद एक झूठ किस लिए बोल रही है। सचिन भी उसका पूरा साथ दे रहा है। पुलिस की गिरफ्तारी के दौरान दोनों ने साफ इनकार किया था कि सीमा का कोई भाई सेना में नहीं है। आखिर सीमा पाकिस्तानी सेना में भाई के होने की बात किस लिए छिपा रही है।

बच्चों को लेकर सऊदी अरब बुलाने की थी तैयारी
सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने कहा कि वह सऊदी अरब में साढ़े तीन साल से नौकरी कर रहे हैं ताकि अपने बच्चों का पेट भर सकें। वह बकरीद पर अपनी पत्नी और बच्चों को अपने पास बुलाना चाहता था। इसके लिए उन्होंने अपना नेशनल आइडेंटिटी कार्ड 2023 में ऑनलाइन अपडेट करा लिया था। उसके बच्चे सऊदी अरब आना चाहते थे। गुलाम ने कहा कि अगर मैंने अपने बच्चों को वर्ष 2019 में छोड़ दिया था तो उनका नेशनल आइ़डेंटिटी कार्ड कैसे बना गया। उन्होंने सऊदी अरब में बच्चों के लिए पूरी तैयार कर रखी थी। मैं भारतीय मीडिया के जरिये अपील करता हूं कि मेरे बच्चों को मुझे सौंप दें।

Share:

Next Post

धर्म परिवर्तन कराने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा, पाकिस्तान समेत कई देशों में फैला नेटवर्क

Sat Jul 8 , 2023
गाजियाबाद (Ghaziabad) । गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन (Religion change) कराने वाले अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क (international network) का खुलासा हुआ है। यह नेटवर्क लोगों का धर्मांतरण कराकर उन्हें जिहादी (Jihadi) बनाता था। शुरुआती जांच में युवती समेत चार लोगों के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में […]