टेक्‍नोलॉजी

लॉन्च हुआ कम कीमत वाला Samsung का धांसू फोन, जानिए गजब फीचर्स

नई दिल्ली. Samsung ने Galaxy A03s को भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक SoC द्वारा संचालित है और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें सेल्फी कैमरा के लिए एक नॉच और चारों तरफ मोटे बेजल्स हैं, जो इस रेंज के स्मार्टफोन के लिए आम है. Samsung Galaxy A03s को दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ-साथ तीन रंगों में पेश किया गया है.

Samsung Galaxy A03s की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी A03s के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है, तो वहीं 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है. यह मैट फिनिश के साथ ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में आता है. यह Samsung.com, प्रमुख ऑनलाइन पोर्टलों के साथ-साथ सभी रिटेल स्टोरों के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है.अगर आप ICICI बैंक कार्ड, फाइनेंस+, बजाज फाइनेंस या टीवीएस से फोन को फाइसेंस कराते हैं, वो हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा.

Samsung Galaxy A03s के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A03s में डुअल सिम है. यह एंड्रॉइड 11 पर चलता है. इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) इन्फिनिटी वी टीएफटी स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 SoC है जिसमें 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज है. जिसको आप माइक्रोएसडी कार्ड से 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं.


Samsung Galaxy A03s का कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी A03s में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है. फ्रंट में, वी-शेप नॉच में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है.

Samsung Galaxy A03s के अन्य फीचर्स
कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.0, 3.5 मीटर हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. सैमसंग गैलेक्सी A03s के ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, साथ ही एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है. फोन में 5000mAh की बैटरी है.

Share:

Next Post

सपा सांसद के बाद AIMPLB प्रवक्ता के बिगड़े बोल, तालिबान को लेकर कह दी ये बात

Wed Aug 18 , 2021
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी (Maulana Sajjad Nomani) ने भी अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर विवादित बयान दिया है. सज्जाद नोमानी ने बयान जारी कर अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को सही बताया और कहा […]